ETV Bharat / state

तेंदुए के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये कीमत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 12:42 PM IST

Leopard Skin Smuggling: मोतिहारी के भारत नेपाल सीमा से तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया है. तेंदुए के खाल पर गोली के निशान हैं. वहीं पूरी खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.

तेंदुए के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये कीमत
तेंदुए के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये कीमत

देखें वीडियो

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल थाना क्षेत्र में वन्य जीवों के अवशेष के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से तेंदुआ का खाल बरामद हुआ है. दोनों तस्करों को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों ने स्थानीय वन विभाग की टीम और रक्सौल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी में तेंदुआ के खाल के साथ दो गिरफ्तार: पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों के आने की गुप्त सूचना मिली थी,जिसके बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने मेरे नेतृत्व में मोतिहारी वन प्रमंडल के अधिकारियों की टीम गठित की.

"गठित टीम ने वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों के साथ रक्सौल के सिसवा नहर के पास छापेमारी की. इस दौरान सिसवा के पास कैनाल रोड पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से तेंदुआ का खाल बरामद हुआ. दोनों से पूछताछ चल रही है."-धीरेंद्र कुमार,डीएसपी, रक्सौल

गिरफ्तार तस्करों में से एक नाबालिग: तेंदुआ के खाल के साथ गिरफ्तार तस्करों में एक नेपाल के रोहतक जिले के मौलापुर का रहने वाला मुकेश यादव है, जबकि दूसरा रक्सौल का रहने वाला एक नाबालिग किशोर बताया जा रहा है. दोनों से वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये कीमत

नेपाल से लाकर की जा रही थी सप्लाई: आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों आरोपी कैरियर का काम करते हैं. नेपाल से तेंदुए की खाल लाकर किसी को सप्लाई करने जा रहे थे. उसी दौरान छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

खाल की कीमत आंकी गई 50 लाख: बरामद तेंदुआ की पूरी खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. बरामद तेंदुआ के खाल पर गोली के निशान मिले हैं, जिससे तेंदुआ के शिकार किए जाने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें-

Chapra News: मरे हुए कछुए की खाल के साथ दो लोग गिरफ्तार, रेलवे पुलिस ने तस्करों को ट्रेन में दबोचा

Gaya News: बाघ की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार, कोलकाता से आई वन विभाग की टीम ने मारा छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.