ETV Bharat / state

पटना में बड़ा हादसा, क्रेन के बदले मजदूर उठा रहे थे ग्रेनाइट, दबने से दो की मौत - Wall Collapse In Patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 5:35 PM IST

पटना में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत
पटना में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

Two Laborers Died In Patna: बिहार के पटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. घटना निर्माणाधीन बिल्डिंग की बतायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हो गया है. यहां मार्बल की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगने वाले ग्रेनाइट के नीचे दबने से यह हादसा हो गया. मजदूरों की मौत के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पटना में दो मजदूरों की मौत: मृत मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. यह हादसा अटल पथ के पास हुआ है. सूचना पाकर पाटलिपुत्र थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की तफ्तीश की जा रही है. यहा पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ? वैसे कहा जा रहा है कि ट्रक से मार्बल उतारन के दौरान यह हादसा हो गया.

परिवार में पसरा मातम : हादसा की सूचना जैसे ही मृतकों के परिवार को मिली, परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.

खगड़िया के रहने वाले थे मजदूरः दोनों मजदूर बिहार के खगड़िया जिला के रहने वाले थे. जिसकी पहचान बुधन यादव और दिलखुश यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अटल पथ के नजदीक एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. ट्रक से निर्माण कार्य में लगाने के लिए ग्रेनाइट आया था जिसे मजदूरों के द्वारा ट्रक से उतर जा रहा था. उसी दरमियान पत्थर फिसल गया और दो मजदूर उसमें दब गए.

"ट्रक से पत्थर आया था जिसे उतारने के लिए बोला गया. क्रेन की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन ठीकदार के द्वारा कहा गया कि चार-पांच आदमी मिलकर उतार लो. इसके बाद मजदूर उतारने में लग गए. इस दौरान एक पत्थर स्लिप कर गया और दोनों मजदूर दब गए जिससे दोनों की मौत हो गई." -देवचंद कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

यह भी पढ़ेंः पटना में गैस सिलेंडर फटने से बॉयज हॉस्टल में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप - Cylinder Explodes in Patna hostel

Last Updated :Apr 12, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.