ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, दो मासूम बच्चियों की जलकर मौत, मां बेटा गंभीर रूप से झुलसे - House caught fire

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 11:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर देहात में अचानक एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आस पास के दो और मकान भी आ गए. इस हादसे में दो मासूमों की जलकर मौत हो गई.

अपर जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने दी जानकारी

कानपुर देहात: जनपद में अचानक एक मकान में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आसपास के दो और मकान भी आ गए. आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वही मां बेटा आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत नाजुक देख दोनों को कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के भूठा गांव का है. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक मकान में अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में आसपास के दो मकान भी आ गए. वही आग की लपटे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम गौरी और एक वर्षीय अदिति की जिंदा जल कर दर्दनाक मौत हो गई है.

इसे भी पढ़े-संत कबीर नगर: घर में लगी भीषण आग, ढाई साल की मासूम की मौत - Fire In House

आग की चपेट में आने से मां,गौरी और 6 वर्षीय बेटा गौरव गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत नाजुक देख उन्हे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, परिजनों ने गांव के ही प्रधान पति समेत उनके साथियों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाने की मांग की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को घटना की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिले के अपर जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद और कार्रवाई दिलाने का भरोसा दिलाया.


यह भी पढ़े-अयोध्या से काशी आ रही बस में लगी आग, पुलिस ने बचाई 70 यात्रियों की जान - Fire Broke Out In Bus

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.