ETV Bharat / state

दर्दनाक ! फोटो खिंचवाने तालाब के पास गए थे तीन दोस्त, गड़ीसर सरोवर में डूबने से 2 की मौत - Friends drowned in Gadisar Pond

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 7:01 PM IST

Two Friends Dies by Drowning, जैसलमेर में गड़ीसर सरोवर के पास फोटो खिंचवाने पहुंचे 3 दोस्तों में से दो दोस्त डूब गए. आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

गड़ीसर सरोवर में डूबे 2 दोस्त
गड़ीसर सरोवर में डूबे 2 दोस्त (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. जिले के गड़ीसर सरोवर में डूबने से रविवार को 2 बालकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीन दोस्त तालाब के पास फोटो खिंचवाने पहुंचे थे. इस दौरान दो दोस्त नहाने के लिए तालाब में उतरे, लेकिन डूब गए. सूचना पर आसपास के लोग और बालकों के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

नहाने के लिए तालाब में लगाई छलांग : रविवार दोपहर 1 बजे तीन दोस्त संजय, पियूष और करण जैसलमेर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर गड़ीसर सरोवर पहुंचे थे. यहां तीनों फोटो खिंचवाने के लिए आए थे. प्रत्यक्षदर्शी करण के अनुसार संजय और पियूष ने तालाब में नहाने की इच्छा जताई और पानी में छलांग लगा दी. काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो उसने दोस्तों को आवाज दी. इसके बावजूद जब वो दोनों उसे नहीं तालाब से बाहर आते नहीं दिखते हैं तो वो भी तालाब में उतरने की सोचता है. इस दौरान उसके पैर में चोट भी लग जाती है.

पढ़ें. परवन नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत, दोस्त की शादी में आए थे दोनों - Youths Drowned in Parwan River

काफी देर तक वो उन्हें ढूंढता है, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो वह आसपास मदद के लिए चिल्लाता है. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों बालकों को पानी से निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में संजय पुत्र दादूराम और पियूष पुत्र भैरूराम शामिल हैं. सूचना मिलने पर सभी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.