ETV Bharat / state

तिलयुगा नदी में स्नान करने गये दो नाबालिग बच्चे डूबे, एक बच्चा मुंडन कराने दिल्ली से आया था गांव - children drowned in Supaul

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 8:34 PM IST

Tilyuga River सुपौल के बसखोरा गांव में डूबने से दो बच्चे लापता हो गये. एनडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन कर रही है. बताया जाता है कि चार बच्चे नहाने के लिए तिलयुगा नदी गये थे. इस दौरान वे गहरे पानी में चले गये. दो बच्चे तैर कर बाहर निकल आये, जबकि दो बच्चे लापता हो गये. पढ़ें, विस्तार से.

सुपौल में दो बच्चे डूबे
सुपौल में दो बच्चे डूबे (ETV Bharat)

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के बसखोरा गांव के समीप तिलयुगा नदी में शुक्रवार को दोपहर नहाने गए दो बच्चे गहरे पानी में चले गए. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन बच्चे नहीं मिले. घटना की सूचना मरौना अंचलाधिकारी को दी गई. घटना के तीन घंटे बाद तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिसको लेकर ग्रामीणों ने निर्मली मरौना सड़क जाम कर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची.

क्या है मामला: कमरेल पंचायत के हररी गांव वार्ड नबर 11 निवासी हीरालाल कामत के 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार और छोटेलाल कामत के 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ बसखोरा गांव के समीप नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान बच्चे अधिक पानी में चले गए. जहां दो बच्चे नदी से तैरकर निकल गए, लेकिन गोलू व सुमन नदी से नहीं निकल सके. गोलू अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था. कुछ दिन पहले मुंडन के लिए गांव आया था. घर के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"तिलयुगा नदी में दो बच्चे डूब गये हैं. वो लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम स्थल पर पहुंची. लापता बच्चों की खोज की जा रही है."- कृष्ण कुमार, मरौना थाना अध्यक्ष

ग्रामीणों ने किया रोड जामः घटना की तत्काल सूचना पर मौके पर एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्मली-मरौना मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में एनडीआरएफ की टीम के घटनास्थप पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया. इसके बाद आवागमन बहाल हो सका. इस दौरान जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मुंडन कराने जा रहे बच्चे समेत 3 की मौत - Road Accident In Jamui

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.