ETV Bharat / state

दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, घटना के बाद इलाके में पसरा मातम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 12:43 PM IST

Two children died in Ranchi
Two children died in Ranchi

Two children died in Ranchi. रांची के डोरंडा में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.

रांची: राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू के पास निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे. इसी दौरान दीवार उन पर गिर गई. वहीं कुछ मजदूर भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

बताया जा रहा है कि भवन का निर्माण हो रहा था. बच्चों की मां भी उसी में मजदूर का काम कर रही थी. ये भी बताया जा रहा है कि बारिश के कारण दीवार पूरी तरह से भींग कर कमजोर हो गई थी. जिसके कारण ये हादसा हुआ. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों के नाम हर्षित (4 साल) और चाहत (4 साल) हैं. दोनों बच्चों के परिजनों ने बताया कि वे बिरसा चौक के पास रहते हैं और ठेकेदार के लिए काम करते हैं. सुबह नौ बजे जैसे ही काम शुरू हुआ, दीवार गिर गयी. उनके बच्चों और अन्य मजदूर उस दीवार के नीचे दब गए. आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई-एसपी

बच्चों ने अपनी मां के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने कहा कि घटना दुखद है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए डोरंडा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे. लगातार बारिश के कारण दीवार पूरी तरह भीग कर कमजोर हो गयी थी. बच्चों की मां उसी दीवार के आसपास काम कर रही थी तभी अचानक बच्चे दीवार के पास जाकर खेलने लगे. जिससे यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: खेल-खेल में दांव पर आ गयी तीन मासूम जिंदगी! आग में झुलसे बच्चों को किया गया रिम्स रेफर

यह भी पढ़ें: पलामू के बच्चों को ले जा रही स्कूल बस बिहार के नबीनगर में पलटी, दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: बीवी की तैश में गयी 3 बच्चों की जान! पति से झगड़ा कर बच्चों के साथ कुएं में कूद गयी महिला

Last Updated :Mar 4, 2024, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.