ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत, मां भी अस्पताल में भर्ती - Food Poisoning Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 6:19 PM IST

Two Children die due to food poisoning
Two Children die due to food poisoning

Two Children die due to food poisoning, भीलवाड़ा में सोमवार को दो बच्चों की फूड प्वाइजनिंग से मौत होने का मामला सामने आया. घटना के बाद दोनों बच्चों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि मौत की वजह साफ हो सके.

भीलवाड़ा. जिले के आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा गांव में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, दोनों बच्चों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. ऐसे में अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि साफ हो सके कि बच्चों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है या फिर किसी अन्य वजह से.

इस मामले में आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लाछुड़ा ग्राम निवासी मदन प्रजापत के दो बच्चों की सोमवार को फूड प्वाइजनिंग की वजह से अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उल्टी और दस्त होने से दोनों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, मदन प्रजापत की पत्नी को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति में फिलहाल सुधार होने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग से एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

थाना प्रभारी ने बताया कि मदन प्रजापत के दोनों बच्चों को खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त शुरू हो गई. इसके बाद छह वर्षीय बेटी ललिता और तीन वर्षीय बेटा दिव्यांश की मौत हो गई. वहीं, हालत अधिक बिगड़ने पर मदन प्रजापत की पत्नी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, मौत के बाद दोनों बच्चों के शवों का आसींद सामुदायिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, मदन प्रजापत उत्तर प्रदेश के आगरा में आइसक्रीम बेचने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.