ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस कैंप के लिए जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की दो कैडेट का चयन, परिवार में खुशी की लहर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 6:08 PM IST

Jamshedpur Womens University NCC Cadets. गणतंत्र दिवस कैंप के लिए जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की दो कैडेट का चयन हुआ है. इस चयन से इन छात्राओं के परिवार वाले बेहद खुश हैं.

Jamshedpur Womens University NCC Cadets
Jamshedpur Womens University NCC Cadets

छात्राओं के चयन से परिजनों में खुशी की लहर

जमशेदपुर: महिला विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा और काजल शर्मा को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के लिए चुना गया है. जहां कैडेट अनमोल परी मिश्रा को बेस्ट कैडेट के लिए चुना गया है, वहीं कैडेट काजल शर्मा को पाथ ऑफ ड्यूटी के लिए चुना गया है. अनमोल परी मिश्रा बिहार और झारखंड राज्य की एकमात्र महिला कैडेट हैं जिन्हें सर्वश्रेष्ठ कैडेट के लिए चुना गया है.

परिवार वाले बेहद खुश: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की दो छात्राएं अनमोल परी मिश्रा और काजल शर्मा दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगी. इसके लिए दोनों कैडेट एक सप्ताह पहले दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. इन दोनों का दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर जाना न सिर्फ जमशेदपुर बल्कि झारखंड के लिए भी गौरव की बात है. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा अनमोल परी मिश्रा घर की सबसे बड़ी बहन हैं, उनके दो छोटे भाई हैं. दोनों भाई ग्रेजुएशन कर रहे हैं. 2022 में अनमोल के पिता का निधन हो चुका है. अनमोल के चयन पर उनकी मां और दादी के साथ-साथ भाई भी बेहद खुश हैं और सभी को 26 जनवरी का इंतजार है.

काजल शर्मा जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय से बीकॉम से स्नातक कर रही हैं. परिवार के सदस्य जमशेदपुर के बिरसानगर में रहते हैं. काजल सबसे छोटी बहन है और उनका एक बड़ा भाई और बहन भी है. गणतंत्र दिवस के लिए काजल का चयन होने पर उनकी मां और भाई बेहद खुश हैं. मां ने कहा कि वह इसके लिए अपनी बेटी की हरसंभव मदद करेंगी. वहीं भाई-बहन काजल शर्मा के आने का इंतजार कर रहे हैं और उनके आने पर खास कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.

कुलपति ने दी शुभकामनाएं: कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों को राष्ट्र की समृद्ध परंपराओं से परिचित कराना और मूल्य प्रणाली के साथ कैडेटों को सशक्त बनाना है. यह शिविर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और सांस्कृतिक विचारों और कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के माध्यम से विविधता में एकता का विस्तार भी करता है.

कुलपति ने 37 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा एवं विश्वविद्यालय के एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर प्रीति को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनके अभूतपूर्व योगदान के कारण ही हमारे विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंच सके हैं. मैं कैडेट काजल शर्मा और कैडेट अनमोल परी मिश्रा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के 2024 गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2,274 कैडेट भाग लेंगे. जिसमें देशभर से सर्वाधिक 907 लड़कियों की भागीदारी होगी. यह शिविर 1 माह तक चलेगा.

यह भी पढ़ें: बूढा पहाड़ में 'गन' की हार से जीता 'गणतंत्र', पहली बार मनेगा रिपब्लिक डे

यह भी पढ़ें: भारतीय गणतंत्र का गवाह है झारखंड! इस पुस्तकालय में आज भी मौजूद है भारत के संविधान की एक प्रति

यह भी पढ़ें: झारखंड का पहला प्रखंड कार्यालय जहां लहराएगा सबसे ऊंचा तिरंगा, जानिए यहां कैसी चल रही गणतंत्र दिवस की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.