ETV Bharat / state

बाड़मेर में रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत - ACCIDENT IN BARMER

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 12:54 PM IST

बाड़ेमर में दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 भाईयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों भाई दुकान से घर लौटे रहे तभी अचानक सामने से आ रही हाईवा ट्रक ने टक्कर मार दी.

बाड़मेर में हादसा
बाड़मेर में हादसा

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान से घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे यह दुःखद हादसा हुआ. पुलिस ने मृतको के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिव पुलिस थाने के एएसआई शुभान अली के अनुसार शनिवार रात को हाईवा ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई है. जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हुई है. मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर हाईवा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है. दोनो शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव मृतक के परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें: कोटा के हॉस्टल में आग लगने से दहशत, ऊपर से कूदने और झुलसने से 7 स्टूडेंट घायल... हॉस्टल में नहीं थी फायर सेफ्टी - Fire Broke Out In Kota

जिले में एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है हाईवा ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इस दुखद हादसे के बाद से परिवार में कोहराम छा गया. दरअसल बिसुकला गाँव निवासी दो सगे भाई श्रवण सिंह (23 साल ) और मनफुल सिंह ( 25 साल ) शिव से दुकान को बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव बीसूकला जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे हाईवा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देखकर घायलों को आनन फानन में शिव अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.