ETV Bharat / state

अमृत सरोवर में नहाते समय डूब रहे बड़े भाई को बचाने उतरा छोटा भाई भी डूबा, तलाश जारी - children drowned in Amethi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 10:24 PM IST

यूपी के अमेठी में अमृत सरोवर में दो सगे भाई डूब गए. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों के शव बरामद नहीं हुए हैं. वहीं पुलिस गोताखोरों का इंतजार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अमेठी: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. अमृत सरोवर में नहाने गए दो सगे भाइयों डूब गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घंटों से एनडीआरएफ टीम और गोताखोर की प्रतीक्षा कर रही है. अभी तक प्रशाशन द्वारा पानी में डूबे बच्चों को ढूढने की कोई खास पहल नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, कटरा हुलासी गांव में निर्मित अमृत सरोवर के पास इसी गांव के जितेंद्र तिवारी के बेटे आयुष तिवारी (10) और सुदीप तिवारी (14) खेल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खेलते खेलते बड़ा भाई सुदीप सरोवर में नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा. इस पर छोटा भाई बचाने सरोवर में गया और वह भी डूब गया. आस पास के लोग बच्चे को डूबते देख एकत्र हो गए.

फिलहाल तब तक दोनों बच्चे डूब गए. ग्रामीणों ने सरोवर में डूबे बच्चों को काफी खोजने का प्रयास किए. सफलता न मिलने पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर एनडीआरएफ और गोताखोरों को सूचना दिया. उधर घटना की खबर मिलते ही आस पास के गांवों के लोग एकत्र हो गए. सरोवर में बच्चों की डूबने की खबर से परिजनों में हड़कंप मच गया है. बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. एसएचओ अमेठी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि अमृत सरोवर में दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ और गोताखोरों टीम को सूचना भेजी गई है. राहत और बचाव के अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं.

सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि दोनो बच्चों का शव अमृत सरोवर से गोताखोरों की मदद से निकाला गया. पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को तत्काल अमेठी सीएचसी ले गई. जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में किसान ने किया सुसाइड, परिजन बोले-कर्ज से थे परेशान, बैंक कर्मचारी वसूली का बना रहे थे दबाव



Last Updated : Mar 21, 2024, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.