ETV Bharat / state

सुपौल में रफ्तार का कहर, डीजे वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर, दो सगे भाई की मौत - Accident In Supaul

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 7:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Two killed In Accident In Supaul:भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपराखुर्द चौक के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार की एक ट्रक ने बारात के साथ जा रही डीजे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे डीजे वाहन पलट गयी. इस घटना में दो सगे भाई की मौत हो गयी.

सुपौल: बिहार के सुपौल में भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपराखुर्द चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बारात के साथ जा रही डीजे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे डीजे वाहन पलट गयी. इस घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी, जबकि चार बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार पिपराखुर्द पंचायत के प्रकाश मंडल के पुत्र अमित कुमार की शादी नारायणपुर गांव के दुर्गानंद मंडल की पुत्री के साथ हो रही थी. शादी समारोह में लड़का पक्ष डीहबार स्थान से पूजा करके डीजे वाहन के साथ जा रहा था. तभी एनएच 57 पर पिपराखुर्द चौक के पास एक ट्रक ने डीजे वाहन में टक्कर मार दी. ट्रक भपटियाही से सिमराही की ओर जा रहा था.

चार जख्मी का चल रहा इलाज: हादसे में पिपराखुर्द पंचायत के शत्रुघ्न मेहता के पुत्र चंदन कुमार (11 वर्ष), राम बहादुर मंडल के 15 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रंजीत मंडल के 14 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार और माकैर गढ़िया गांव के सुकमार मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया.

दो सगे भाइयों की मौत: घटना में घायल सुमन कुमार की मौत सदर अस्पताल सुपौल में हो गई. जबकि दूसरे भाई पवन कुमार की मौत दरभंगा में इलाज के दौरान हो गई है. वहीं घटना में घायल गौतम कुमार का इलाज सीएचसी भपटियाही के बाद नेपाल के विराटनगर में चल रहा है. जबकि घायल चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है. घायल शंकर कुमार का इलाज दरभंगा में चल रहा है. वहीं अभिषेक कुमार का इलाज मधेपुरा में चल रहा है. इस घटना में यूपी के मुरादाबाद का 40 वर्षीय ट्रक चालक रवि कुमार का इलाज सीएचसी भपटियाही में किया गया.

एक साथ उठी अर्थी: घटना को लेकर भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि "सड़क हादसे में सुमन कुमार और पवन कुमार की मौत हो गयी. दोनों सगे भाई के लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." सड़क दुर्घटना में एक साथ दो भाई की मौत की खबर सुनने के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है. सोमवार को घर से एक साथ दो भाईयों की अर्थी निकलते ही परिजनों सहित समाज में कोहराम मच गया.

पढ़ें: सुपौल में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.