ETV Bharat / state

ट्रक चालक से लूट करने के दो आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग बाल अपचारी निरुध्द - Robbery accused arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 3:50 PM IST

धौलपुर में एक ट्रक चालक से लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लूट में शामिल एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने डिटेन किया है.

धौलपुर में लूट का खुलासा
धौलपुर में लूट का खुलासा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने ट्रक चालक से लूट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग बाल अपचारी को भी निरुध्द किया गया है. 4 मई को आरोपियों ने एक ट्रक चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

मनिया थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि 4 मई को एक ट्रक चालक असलम ने थाने पर मामला दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि हैदराबाद से ट्रक लाते वक्त बगचोली खार गांव के पास एक बाइक से आए तीन लोगों ने उसके ट्रक को रास्ते में रोक लिया. इसके बाद बाइक सवारों ने ट्रक चालक से अवैध हथियार की नोक पर 8 हजार रुपए की नकदी के साथ लाइसेंस और आधार कार्ड छीन लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भाग निकले. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया.

इसे भी पढ़ें-बंदूक तानकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बदमाशों ने की लूट, आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस खंगाल रही CCTV - Loot Cases In Jhalawar

और वारदातें खुलने की संभावना : एएसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने लूट के मामले में दो आरोपी राहुल (21) पुत्र राम प्रसाद और दिनेश (20) पुत्र रामबरन निवासी रांडौली मनियां को गिरफ्तार करने के साथ वारदात में शामिल एक नाबालिग को डिटेन कर लिया.थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावनाएं जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.