ETV Bharat / state

चोरी के 76 मोबाइल फोनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 8:31 PM IST

Two arrested with stolen mobile phone
Two arrested with stolen mobile phone

Two arrested with stolen mobile phone, डीग की जुरहरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 76 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीग. जिले के मेवात क्षेत्र में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को 76 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर जुरहरा थाना पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने चोरी के 76 एंड्राइड फोन बरामद किए. साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की ओर से बताया गया कि ये आरोपी चोरी के मोबाइल सस्ते दाम में खरीद कर उसे ऑनलाइन महंगे दामों में बेचा करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोनों के अलावा एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और नकद राशि भी बरामद की है.

डीग पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को रेंज स्पेशल टीम भरतपुर को जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव सतपुड़ा में आरोपियों द्वारा चोरी के मोबाइल सस्ते दाम में खरीद कर ऑनलाइन महंगे दाम में बेचने की सूचना मिली थी. इसके बाद इसकी सूचना जुरहरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार को दी गई. वहीं, एसएचओ वीरेंद्र कुमार ने टीम के साथ गांव सतपुड़ा में असलम के घर पर दबिश दी. मौके से आरोपी नासिर (20) और मुजफ्फर (21) को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने चोरी के 76 एंड्रॉयड मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक चेक बुक, एक बैंक पासबुक, 1 बिल बुक और 41,700 रुपए नकद बरामद किए.

इसे भी पढ़ें - मोबाइल चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, 20 महंगे ब्रांडेड फोन बरामद

वहीं, कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो सस्ती कीमत में चोरी के एंड्राइड मोबाइल खरीद कर उसे ऑनलाइन महंगे दामों में बेचते थे. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चोरी के मोबाइल कहां से खरीदते थे और अब तक चोरी के कितने मोबाइल उन लोगों ने बेचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.