ETV Bharat / state

बाइक पर बैठे मासूमों को अपने साथ ले गई मौत, तेज रफ्तार के कारण बुझे घर के दो चिराग - Khairagarh Road Accident

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 6:31 PM IST

Updated : May 17, 2024, 10:05 PM IST

Truck crushed two children खैरागढ़ के जालबांधा इलाके के अतरिया बाजार में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.यहां एक ट्रक ने बाइक पर बैठे दो बच्चों को चपेट में ले लिया.जिससे उनकी मौत हो गई.Khairagarh Road Accident

Truck crushed two children
ट्रक ने दो बच्चों की छीनी जिंदगी (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत (ETV BHARAT)

खैरागढ़ छुईखदान गंडई : खैरागढ़ जिले के बाजार अतरिया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया था.हादसे के बाद बच्चों का शव ट्रक में फंस गया था.जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया.इसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार करके थाने पहुंचाया.

ट्रक ने दो बच्चों की छीनी जिंदगी: जालबांधा थाना क्षेत्र के बाजार अतरिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में दोनों बच्चे बैठे हुए थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.इसकी सूचना ग्रामीणों को मिलते ही मौके पर ही चक्काजाम कर दिया. पुलिस को सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर रास्ता क्लियर करवाया.इसके बाद क्रेन की मदद से बच्चों को शव को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया.

बच्चों की मौत से क्षेत्र में पसरा मातम : अतरिया बाजार में दो बच्चों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है. जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू किया. पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मकान में घुसी बस, बाल बाल बचे घर वाले, यात्री और स्कूली बच्चे घायल
कोरबा में यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, 20 से ज्यादा घायल, कई गंभीर
बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल
Last Updated : May 17, 2024, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.