ETV Bharat / state

मनचले से परेशान होकर हॉकी प्लेयर ने छोड़ा स्कूल, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - meerut crime news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 8:17 PM IST

मेरठ में एक 14 वर्षीय हॉकी प्लेयर ने मनचले से परेशान हो कर बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

छेड़छाड़
छेड़छाड़ (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

मेरठ: जिले के मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय हॉकी प्लेयर ने मनचले के डर से स्कूल छोड़ दिया, लेकिन उसके बाद भी मंचले का आतंक कम नहीं हुआ और हॉकी प्रेक्टिस से लौटते समय आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की.

वहीं, मनचले ने दो दिन पहले प्रैक्टिस से लौटते समय पीड़िता को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. विरोध करने पर दबंग ने किशोरी को थप्पड़ मार दिया और फरार हो गया. अब पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. उसने एसएसपी को बताया कि वह एक हॉकी प्लेयर है और सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक डिग्री कॉलेज में रोज प्रैक्टिस के लिए जाती है.

किशोरी का आरोप है कि क्षेत्र का ही रहने वाला एक दबंग मनचला काफी समय से उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है और जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाता है. मनचले की हरकत से तंग आकर उसने स्कूल जाना बंद कर दिया. उसने कई बार मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है, लेकिन उसके खिलाफ अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया.

पीड़िता का आरोप है कि सोमवार को जब वह कॉलेज से प्रैक्टिस करके लौट रही थी, तभी दबंग बाइक लेकर उसके पास पहुंचा. उसके साथ जबरन बाइक पर बैठने को कहने लगा. विरोध करने पर मनचले ने बीच सड़क पर छात्रा को कई थप्पड़ जड़ दिए और फरार हो गया.

वहीं, एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने पीड़िता की शिकायत पर थाना मेडिकल से कार्रवाई नहीं की जाने पर पूछताछ की. तत्काल इस मामले में पीड़िता को कार्रवाई होने का आश्वासन दिया. कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर मनचले को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:सहारनपुर कलेक्ट्रेट में ग्रामीण ने किया आत्मदाह का प्रयास, पैसे लेकर बिजली कनेक्शन नहीं देने का लगाया आरोप - UP LIVE UPDATE

ये भी पढ़ें: मेरठ में धर्म छिपाकर डेढ़ साल तक युवती से दुष्कर्म करता रहा युवक - Meerut crime news

ये भी पढ़ें:चाचा लगातार कर रहा था रेप, शादी होने पर ससुराल में दिखा दी अश्लील वीडियो, महिला की शिकायत पर केस दर्ज - Meerut Crime News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.