ETV Bharat / state

पटना में बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे के हाईटेंशन तार पर अचानक गिरा पेड़, यात्रियों में भगदड़

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 10:38 PM IST

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन

Vande Bharat Express: देश की गौरवशाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. गुलजारबाग स्टेशन के समीप अगमकुआं आरोबी के पास हाई टेंशन बिजली के तार पर ताड़ का पेड़ गिर पड़ा, जिसके चलते तेज आवाज के साथ चिंगारी निकलने लगी. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. सभी यात्री एवं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुरक्षित हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना:बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. सोमवार देर रात को गुलजारबाग स्टेशन के पास रेलवे का हाईटेंशन बिजली के तार पर अचानक एक पेड़ गिर गया. जिससे चिंगारी निकलने लगी. इसी दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी, जो आग की चिंगारी को देखते ही रुक गई. इस घटना को देखते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंम मच गया और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.

बाल-बाल बची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: आग लगने की सूचना पर ट्रेन में सवार सभी यात्रियों ने उतरकर अपने आप को सुरक्षित किया था. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी गुलजारबाग थाना प्रभारी मंजू लता सिंह मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. गनीमत रही कि उस वक्त उस लाइन से कोई ट्रेन नहीं गुजरी रही थी. वरना बड़ा हादसा हो जाता.

"वंदे भारत ट्रेन पार होने के दौरान बिजली के तार पर ताड़ का पेड़ में गिर गया थी. जिससे हाई टेंशन का तार टूटकर पटरी पर गिर गया था. जिससे चिंगारी निकल रही थी. दमकलकर्मियों को बुलाकर आग को बुझाया गया."- मंजू लता सिंह, गुलजारबाग जीआरपी थाना प्रभारी

गुलजारबाग में ताड़ का पेड़ गिरा: गुलजारबाग जीआरपी थाना प्रभारी मंजू लता सिंह ने बताया कि बिजली के तार पर ताड़ का पेड़ गिर गया था. जिससे हाई टेंशन का तार टूटकर पटरी के संपर्क में आ गया. लेकिन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. फिलहाल स्थिति सामान्य कर ट्रेन को सुचारू रूप से इस स्टेशन से प्रस्थान करवा दिया गया है. सभी यात्री एवं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोनों सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express के ट्रैक पर अचानक आ गयी गाय, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक.. फिर देखें क्या हुआ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.