ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल, 19 आईपीएस अधिकारी और DANIPS अधिकारियों का तबादला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 10:20 PM IST

d
d

Transfer posting in Delhi Police: मंगलवार को दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. 19 आईपीएस अधिकारी और DANIPS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया. देखें पूरी लिस्ट...

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 19 आईपीएस अधिकारी और DANIPS अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. कई अधिकारियों को नई तैनाती मिली है तो कई का जिला बदल दिया गया है. दिल्ली वापस आए 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय चौधरी को स्पेशल सीपी SPUWAC बनाया गया है. जबकि, 2006 के आईपीएस अधिकारी जतिन नरवाल को ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी असलम खान को एडिशनल सीपी विजिलेंस भेजा गया है.

2009 बैच की आईपीएस अधिकारी आसिफ मोहम्मद अली को जॉइंट डायरेक्टर दिल्ली पुलिस अकादमी, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक धनिया को डीपी विजिलेंस और निधि वालसन को डीपी 5वीं बुलेट बटालियन का कार्यभार सौंपा गया है. ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी कीमे कमिंग कमिंग को ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक, ज्वाइंट सीपी विजिलेंस ज्वाइंट सीपी ईओडब्ल्यू, डायरेक्टर दिल्ली पुलिस अकादमी विजय कुमार को ज्वाइंट सीपी ट्रांसपोर्ट रेंज भेजा गया है.

इसके अलावा पूर्वी दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी वन अचिन गर्ग को एडिशनल डीसीपी साउथ दिल्ली, डीसीपी ईओडब्ल्यू चीप्याला अंजिता को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली, एडिशनल डीसीपी तो द्वारका जिला सुखराज को डीपी सिक्योरिटी सिक्योरिटी पीएम, डिप्टी जनरल मैनेजर dphcl सिकंदर सिंह को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, डीसीपी स्पेशल ब्रांच निशिकांत गुप्ता को एडिशनल डीसीपी द्वारका जिला भेजा गया है.

इन अफसरों को यहां मिली तैनाती

  1. पटेल आलाप मनसुख को डिप्टी जनरल मैनेजर dphcl
  2. 2010 बैच के DANIPS अधिकारी एडिशनल डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार को एडिशनल डीसीपी रोहिणी जिला
  3. 2012 बैच के DANIPS एडिशनल डीसीपी 2 नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली
  4. 2012 बैच के DANIPS अधिकारी एडिशनल डीसीपी 2 साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से एडिशनल डीसीपी ईस्ट डिस्टिक
  5. 2014 बैच के DANIPS अधिकारी सुनील को डीसीपी स्पेशल सेल से एडिशनल डीसीपी ईस्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.