ETV Bharat / state

यमुनोत्री हाईवे पर अगले पांच दिन तक दिन में तीन बार बंद रहेगी आवाजाही, पढ़ें पूरी खबर - Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 8:04 PM IST

Uttarkashi Yamunotri Highway चारधाम यात्रा से पहले प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. डीएम ने उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास भूस्खलन जोन के जल्द ट्रीटमेंट के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्य के दौरान मार्ग को दिन में तीन बार यातायात बंद रखा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास भूस्खलन जोन के उपचार व मलबे को हटाने के लिए अगले पांच दिन 8 मई तक प्रतिदिन करीब साढ़े छह घंटे तक यातायात बंद रहेगा. जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस संबंध में आदेश जारी कर चारधाम यात्रा को देखते हुए हाईवे पर शीघ्र भूस्खलन का मलबा हटाने का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.

जिलाधिकारी ने निर्देश किए जारी: दरअसल, यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर हाईवे के शुरुआती हिस्से में सक्रिय भूस्खलन जोन का मलबा गिरने से ऋषिकेश-धरासू हाईवे भी बंद होता है. इस हिस्से में हाल ही में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल कर चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया गया था. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रा शुरू होने से पहले यमुनोत्री मार्ग पर जमा मलबा व पत्थरों को हटाकर दोनों सड़कों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए. राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने इस स्थान पर भूस्खलन प्रभावित ढलान के स्थिरीकरण और स्केलिंग कार्य शुरू कर तथा मलबे के सुरक्षित निस्तारण की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दिन में तीन बार बाधित रहेगा यातायात: कार्य के दौरान यमुनोत्री एवं गंगोत्री मार्ग पर चलने वाले यात्रियों व वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए यमुनोत्री हाईवे पर तत्काल प्रभाव से आगामी 8 मई तक के लिए प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 8 बजे और दिन में 11:30 बजे से 12:45 बजे तथा अपराहन 2:45 बजे से 5 बजे के अवधि में यातायात बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-ओजरी डाबरकोट में 900 करोड़ रुपए की लागत से जल्द बनेगी 4.5 किमी लंबी सुरंग, कवायद तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.