ETV Bharat / state

बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी हरिद्वार, पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयार किया ट्रैफिक प्लान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 3:41 PM IST

Mahashivratri 2024 हरिद्वार में महाशिवरात्रि को लेकर कांवड़ियों का आना जारी है. विभिन्न राज्यों से कांवड़िया गंगाजल भरने के लिए धर्मनगरी पहुंच रहे हैं. इसी बीच हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, ताकि कांवड़ियों के साथ ही आम लोगों को कोई परेशानी न हो.

Etv Bharat
Etv Bharat

बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी हरिद्वार

हरिद्वार: धर्मनगरी में शारदीय कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. महाशिवरात्रि से पहले कांवड़िया हरिद्वार पहुंचने लगे हैं और हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं. कावड़ यात्रा शुरू होने पर हरिद्वार में बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. हालांकि अभी कम संख्या में कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल भरकर रवाना हो रहे हैं, लेकिन आने वाले तीन-चार दिनों में कांवड़ यात्रा जोरों पर चलेगी. कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है. यातायात प्लान तैयार किया है, ताकि शिव भक्तों को परेशानी न हो.

पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयार किया ट्रैफिक प्लान

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि से पहले हरिद्वार पुलिस द्वारा व्यवस्थाओं को देखते हुए कई प्लान तैयार किए गए हैं. जिसमें ट्रैफिक प्लान पर ज्यादा फोकस है. उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. लगातार यात्रा के रूटों पर निरीक्षण का कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा थाना चिड़ियापुर बॉर्डर पहुंचकर शारदीय कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. कांवड़ मेला के लिए मार्गों, राजमार्ग और नहर पटरी का भौतिक निरीक्षण करते हुए कमियां दुरुस्त करने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मेला क्षेत्र में हुए अस्थायी अतिक्रमण हो हटाते हुए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली और यूपी के भक्तों के लिए तैयार हुआ रूट: दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों का आवागमन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी और शंकराचार्य चौक से होगा, जबकि वाहनों को अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू में पार्क किया जाएगा. इसके लिए रूट तय किया गया है.

यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट और पार्किंग: वहीं, अगर यातायात का दबाव ज्यादा बढ़ता है, तो वाहनों को दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, सर्विसलेन, सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, बूढ़ीमाता और श्रीयंत्र पुलिया रूटों से भेजा जाएगा. साथ ही इन वाहनों को बैरागी कैंप में पार्क किया जाएगा.

पंजाब-हरियाणा के भक्तों के लिए रूट: पंजाब-हरियाणा से आने वाले वाहनों का आवागमन सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक- NH344 होते हुए नगला इमरती, कोर कॉलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से होगा. अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू में वाहनों को पार्क किया जाएगा. वहीं, अगर यातायात का दबाव ज्यादा बढ़ रहा है, तो वाहनों को बैरागी कैंप में पार्क किया जाएगा.

नजीबाबाद के भक्तों के लिए बना प्लान: नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले छोटे वाहनों का आवागमन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर और चंडीचौकी से किया जाएगा, जबकि दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में वाहनों को पार्क किया जाएगा. इसके अलावा बड़े वाहनों के लिए नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर 4.2 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर और नीलधारा में वाहनों को पार्क किया जाएगा.

ट्रैफिक का अत्यंत दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम और ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान

  • देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा.
  • ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम और ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे.
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम और ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे.
  • कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम और ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे.
  • बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़ से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे.
  • हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम और ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे.
    जीरो जोन
    1. चंडीचौक से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा.
    2. शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा.
    3. भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 2, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.