ETV Bharat / state

खुश खबर: अलवर को मिलेगी जाम मुक्त से मुक्ति, शहर में 7 जगह जल्द लगेंगी ट्रैफिक लाइट - Traffic Problem In alwar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 4:08 PM IST

अलवर शहर में धीरे धीरे वाहनों की संख्या बढ़ रही है. इसके चलते शहर के यातायात पर भी दबाव बढ़ा है. पुलिस को यातायात प्रबंध करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यूआईटी को शहर में सात जगह ट्रैफिक लाइटें लगाने का एक प्रस्ताव भेजा है.

Traffic Problem In alwar
अलवर शहर में 7 जगह जल्द लगेंगी ट्रैफिक लाइट (photo etv bharat alwar)

अलवर को मिलेगी जाम मुक्त से मुक्ति, शहर में 7 जगह जल्द लगेंगी ट्रैफिक लाइट (video etv bharat alwar)

अलवर. ट्रैफिक के बढ़ते दवाब को देखते हुए शहर के कई प्वाइंटों पर जल्द ही यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी. शहर में नई ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर यातायात पुलिस की ओर से प्रयास शुरू किए गए हैं. यातायात पुलिस ने नई ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के माध्यम से नगर विकास न्यास को पत्र लिखा है.

अलवर शहर में पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज हरिओम मीना ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से चिन्हित किए गए प्वाइंटों में कुछ संवेदनशील प्वाइंट हैं, जहां आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रही हैं. इसके चलते यातायात विभाग ने ट्रैफिक लाइट की जरूरत को देखते हुए नगर विकास न्यास से 7 ट्रैफिक लाइट लगवाने की मांग की है.

पढ़ें: आमजन की राह सुगम बनाने के लिए किए जा रहे रोड पेंटिंग, अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक लाइट के काम

शहर में बढ़ रहा वाहनों का लोड: ट्रैफिक इंचार्ज मीना ने बताया कि अलवर शहर में अभी 5-6 जगह पर ही ट्रैफिक लाइट संचालित की जा रही है, लेकिन शहर में वाहनों का लोड बढ़ रहा है. इसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है. शहर में ट्रैफिक लोड को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस की ओर से शहर में कुछ प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां ट्रैफिक लाइट लगाने की जरूरत है.

इन प्वाइंट्स पर लगेगी ट्रैफिक लाइट: ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि अभी शहर में भवानीतोप चौराहा, एसएमडी सर्किल, बिजली घर चैराहा, भगत सिंह चैराहा व जेल सर्किल पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था है. अब शहर के अन्य प्वाइंट टेल्को चौराहा, नमन होटल, वैशाली नगर कट, एनईबी थाने के सामने कट, हनुमान सर्किल, भूगोर चौराहा, डीइओ ऑफिस के सामने वाले प्वाइंटों पर ट्रैफिक लाइट की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: शहर में ट्रैफिक लाइट मुक्त चौराहों के 7 प्रोजेक्ट में से 4 प्रोजेक्ट्स की फीजिबिलिटी रिपोर्ट पर लगी मुहर

दुर्घटनाओं में होगी कमी: यातायात पुलिस की ओर से चिह्नित किए गए 7 प्वाइंटों में से कुछ ऐसे हैं, जहां आए दिनों दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ट्रैफिक लाइट लगने से इन प्वाइंटों पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी. अलवर शहर के नमन होटल स्थित 200 फीट रोड पर भारी वाहनों के चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है. साथ ही अलवर- रामगढ़ मार्ग स्थित सूर्य नगर पर भी कई बार भारी वाहनों से दुर्घटनाओं होने से कई लोगों की मौत भी हुई है. कुछ सालों पहले अलवर नगर परिषद के पार्षद कपिल राज शर्मा की मौत भी इसी मार्ग पर भारी वाहन की दुर्घटना से हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.