ETV Bharat / state

यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, पहली पाली का पेपर खत्म, मऊ और आगरा में पकड़ा गया गैंग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Feb 18, 2024, 7:59 AM IST

आज यूपी पुलिस में 60244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा (UP police recruitment exam) कराई जा रही है. परीक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मऊ, आगरा में गैंग पकड़ा गया है.

े्प
ि्पेप

लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए आज परीक्षा हो रही है. यह परीक्षा राज्य भर के सभी 75 जिलों में बनाए गए 2385 केंद्रों पर हो रही है. परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है. परीक्षा में 48 लाख 17,441 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में हो रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. हर परीक्षा केंद्र में एक एक एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि हर क्षेत्र में थाना प्रभारी फ्लाइंग स्क्वायड के रूप में केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. अभ्यर्थियों को एग्जाम केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर रोक रहेगी. इसके अलावा एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र भी रखना आवश्यक होगा. इसके अलावा परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर यूपी एसटीएफ नजर बनाए रखेगी. गड़बड़ी करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं मऊ में परीक्षा से पहले ही नकल कराने वाला गैंग पकड़ लिया गया. आगरा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.

लखनऊ में 113 केंद्रों पर हो रही परीक्षा : राजधानी लखनऊ के 113 केंद्रों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हो रही है. 60244 पदों के लिए दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में नकल माफिया और मुन्ना भाइयों पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त इंतजाम हैं. परीक्षा केंद्र पर फेस रिकॉग्निशन, बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट के साथ ही सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. फेस और फिंगरप्रिंट का मिलान करने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. पूरे प्रदेश में जहां इस परीक्षा के लिए 2385 सेंटर्स बनाए गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में यह परीक्षा 113 सेंटर पर आयोजित की जा रही है.

आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले दो ठग पकड़ाए : आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले दो ठगों को एसटीएफ और हरीपर्वत पुलिस ने पकड़ा. गैंग ने अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर 10 लाख रुपए का ठेका लिया गया था. एसटीएफ ने सूचना पर दोनों आरोपी को पकड़ा है. पूछताछ में दोनों ने बड़े खुलासे किए हैं. मास्टरमाइंड करतार सिंह भर्ती बोर्ड में सेटिंग होने के नाम पर लोगों से 10-10 लाख रुपए की मांग करता था. गिरफ्तार दोनों आरोपी में से एक भरतपुर का और दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला है.

कुशीनगर को दो जोन और आठ सेक्टर में बांटा : कुशीनगर जिले के 22 केंद्रों पर यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगने लगी. जिले को दो जोन और आठ सेक्टर में बांटा गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही. शनिवार और रविवार दो दिनों को मिलाकर कुल 11328 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र से 500 मीटर के अंदर में संचालित सभी फोटो कॉपी और प्रिंटिंग की दुकानों को बंद करा दिया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर तक धारा 144 लागू कर दी गई है.

गाजीपुर में शुक्रवार को पकड़ा गया था सॉल्वर गैंग : गाजीपुर में भी 45 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. जनपद में शनिवार और रविवार को चार पालियों में करीब 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकल विहीन संपन्न करने के लिए 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जिले के डीएम और एसपी खुद परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि परीक्षा से एक दिन पहले शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग का खुलासा किया था. जिसमे 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गैंग के सदस्य के पास से मार्कशीट प्रवेश पत्र नकद रुपए के साथ 21 लाख का चेक बरामद किया था.

फतेहपुर में डीएम-एसपी कर रहे निगरानी : फतेहपुर जिले में भी 21 सेंटरों में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हो रही है. करीब 10800 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. डीएम और एसपी की निगरानी में एग्जाम कराए जा रहे हैं. डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और किसी भी तरह की सेंटरों में कोई खामियां न हो इसलिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

परीक्षा सेंटर में क्‍या ले जाएं? : आज व 18 फरवरी को करीब 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी 60244 पदों के लिए परीक्षा देंगे. इसमें 15 लाख 48,969 अभ्यर्थी महिलाएं होंगी. ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है, जिसे हर अभ्यर्थी को जानना जरूरी है. इसके मुताबिक, परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रोॉनिक डिवाइस ले जाना माना है. हालांकि भर्ती बोर्ड ने ब्लूटूथ या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फेल करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया है.

अभ्यर्थियों को पहली पाली परीक्षा के लिए केंद्र में सुबह 8 से 9:30 तक एंट्री कर सकेंगे. दूसरी पाली के लिए अभ्यर्थी दिन में 1 से 2:30 तक प्रवेश लेंगे. इसके अलावा एडमिट कार्ड, काले और नीले बॉलप्‍वाइंट पेन साथ ले जाने की अनुमति होगी. एडमिट कार्ड के पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साथ में रखना होगा, बिना पहचान पत्र के केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.

आज कई केंद्रों पर होगी परीक्षा.
आज कई केंद्रों पर होगी परीक्षा.

ओएमआर सीट को ध्यान से भरें : एग्जाम सेंटर में एंट्री होने के बाद अभ्यर्थियों को आंसर शीट यानिकि ओएमआर दी जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी सावधानी से ओएमआर शीट को भरनी होगी. यदि ओएमआर शीट में कुछ भी गलत लिख गया तो उसमे सुधार की गुंजाइश नहीं होती है.

2 घंटे की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग : कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए होनी वाली लिखित परीक्षा वैकल्पिक (MCQ) प्रकार की होगी. यह लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी और 2 घंटे में 150 प्रश्‍नों के जवाब देने होंगे. इसमें सामान्‍य हिंदी और ज्ञान, संख्‍यात्‍मक एवं मानसिक योग्‍यता और मानसिक अभिरुचि व तार्किक क्षमता विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. हर सही उत्‍तर के लिए अभ्‍यर्थियों को 2 अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाएंगे.

परीक्षा देते समय अभ्यर्थी को यह बात ध्यान देना जरूरी है कि, एक ही प्रश्‍न के जवाब में एक से ज्‍यादा गोला भरने पर जवाब को गलत माना जाएगा. प्रश्न पेपर में सामान्‍य हिन्‍दी विषय को छोड़कर अन्‍य विषयों के सभी प्रश्‍न हिन्‍दी और अंग्रेजी भाषा में होंगे. किसी संशय या भ्रम की स्थिति में अंग्रेजी रूपांतर मान्‍य होगा.

फर्रुखाबाद में 35 केंद्रों पर हो रही परीक्षा : फर्रुखाबाद में 35 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. प्रथम पाली में 17640 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. बाहरी राज्यों के भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने पहुंचे हैं. हर परीक्षा केंद्र में एक एक एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. हर क्षेत्र में थाना प्रभारी फ्लाइंग स्क्वायड के रूप में केंद्रों का 35 निरीक्षण करेंगे. बद्रीविशाल डिग्री कालेज, NAKP डिग्री कालेज, क्रिश्चियन इंटर कालेज, हाजी अख्तर हुसैन रहमानी, पब्लिक स्कूल सहित 35 परीक्षा केंद्र शामिल हैं. राजस्थान से आए परीक्षार्थी अशोक कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी की है. मेरिट बहुत हाई जाने की उम्मीद है. बिहार राज्य से आए जय कुमार ने बताया कि एक दिन पहले ही जनपद में आ गया था. रेलवे स्टेशन पर रात्रि में विश्राम किया.

मऊ में पुलिस ने परीक्षा से पहले ही नकल और पेपर आउट कराने वाले गैंग को पकड़ लिया. यह गैंग 9 लाख रुपये तक अभ्यर्थियों से वसूली कर रहा था. आरके कंसल्टेंसी नाम से संस्था चलाई जा रही थी. भारी मात्रा में फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. शहर कोतवाली के संगीत पैलेस वाली गली से यह गैंग पकड़ा गया.

पेपर लीक करने की भी हुई कोशिश, गिरफ्तार किए गए 10 आरोपी : उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले गैंग भी एक्टिव हो गए हैं. परीक्षा से ठीक एक दिन पहले यूपी एसटीएफ और गाजीपुर पुलिस ने पेपर लीक करने वाले गैंग सदस्यों को गिरफ्तार किया था. यूपी एसटीएफ ने झांसी से दो आरोपी मोनू गुर्जर और बिहार के रजनीश रंजन को गिरफ्तार किया था.

ये दोनों आरोपी प्रति अभ्यर्थी 8 लाख रुपए में पेपर लीक करने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही यूपी एसटीएफ ने इन दोनो को धर दबोचा. इसके अलावा गाजीपुर पुलिस ने पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही उनके पास से छह लाख रुपये नकदी. 21 लाख रुपये का चेक व भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज तथा मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद किया था.

ये गिरोह पेपर आउट करा नकल करवाने वाले थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया ये किस माध्यम से सेटिंग कर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट को वाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने वाले थे और फिर उनके उत्तर सेटवार तैयार कर पूर्व से सेट किए गए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के लगभग दो घंटे पहले ही भेज देने वाले थे.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती: परीक्षा के पहले पेपर लीक करने की कोशिश, गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Last Updated : Feb 18, 2024, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.