ETV Bharat / state

बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों को दिखा बाघ, पीटीआर में बाघों की मौजूदगी पर उठ रहे थे सवाल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 6:50 PM IST

Tiger seen by tourists in PTR
Tiger seen by tourists in PTR

Tiger seen by tourists in PTR. पलामू के बेतला नेशनल पार्क में करीब एक दशक के बाद फिर से बाघ देखे जा रहे हैं. पीटीआर घूम रहे पर्यटक बाघ देख कर काफी उत्साहित हैं. दो महीने में ये दूसरी बार है जब पर्यटकों को बाघ के दर्शन हुए हैं.

पलामू: पीटीआर यानी पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क के इलाके में पर्यटकों ने बाघ को देखा है. दिल्ली से आए पर्यटक बेतला नेशनल पार्क घूम रहे थे इसी क्रम में उन्होंने एक नाले के पास बाघ को देखा है. पर्यटकों ने बाघ की फोटो और वीडियो भी ली है.

पिछले एक दशक में ये पहली बार है कि पलामू टाइगर रिजर्व के विभिन्न इलाकों में चार बाघ देखे गया है. पिछले दो महीना में दूसरी बार पर्यटकों की टीम ने बेतला नेशनल पार्क के इलाके में बाघ दिखा है. दिल्ली के पर्यटक नसीर ने बताया वे दिल्ली से पूरे परिवार के साथ पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में घूमने के लिए आए हुए हैं. रविवार को शाम 4.30 बजे के करीब हुए बेतला नेशनल पार्क के दोमुहान के पास नाली में बाघ को देखा है, उन्होंने उसका वीडियो और फोटो लिया है.

पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रदेश कांत ने पर्यटकों द्वारा बाग देखे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बाघ देखे जाने के बाद बेतला नेशनल पार्क के इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इलाके में मोनिटरिंग बढ़ा दी गई है. पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघों के मौजूदगी को लेकर पिछले एक दशक से कई बार सवाल उठे हैं.

2018 में नेशनल कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघों की संख्या शून्य बताई थी. पिछले एक दशक में पहली बार हुआ है कि पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में लगातार बाघ देखे जा रहे हैं. पलामू टाइगर रिजर्व लगातार बाघों के मूवमेंट और उनके व्यवहार पर नजर रखे हुए है. पर्यटकों द्वारा बाघ देखे जाने के बाद इलाके में उत्साह है और पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में बाघ ने पुराने कॉरिडोर को किया एक्टिव, मध्य प्रदेश से पहुंच रहे हैं झारखंड

कमजोर हुए नक्सली तो वापस लौटे बाघ, कई दशकों के बाद कोर एरिया में पहुंची पीटीआर की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.