ETV Bharat / state

पलामू टाइगर रिजर्व में लगातार दो दिनों तक दिखा बाघ, कैमरे में कैद हुई तस्वीर, हाई अलर्ट जारी - Tiger in Palamu Tiger Reserve

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 1:58 PM IST

Tiger in Palamu Tiger Reserve. पलामू टाइगर रिजर्व में लगातार दो दिन वन विभाग के कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है. जिसके बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इलाके की निगरानी भी बढ़ा दी गई है. भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है.

Tiger in Palamu Tiger Reserve
पीटीआर के कैमरे में कैद हुई बाघ की तस्वीर (ईटीवी भारत)

पलामू : पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक एक ही क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी दर्ज की गयी है. दोनों ही दिन बाघ की तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के हाई रेजोल्यूशन कैमरे में कैद हुई है. लगातार दो दिनों तक बाघ की तस्वीर कैद होने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गयी है. बाघ की चहलकदमी पर नजर रखी जा रही है.

"पांच और छह मई को बाघ की चहलकदमी दर्ज की गयी है. कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है. क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में लगातार बाघ की चहलकदमी दर्ज की जा रही है और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गयी है." - कुमार आशुतोष, निदेशक, पलामू टाइगर रिजर्व

तीन माह में आधा दर्जन से अधिक बार कैद हुई बाघ की तस्वीर

पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में पिछले तीन माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक बार बाघ की तस्वीर कैद हुई है. जबकि दो मौकों पर पर्यटकों ने बाघ की तस्वीर अपने कमरों में कैद की है. पलामू टाइगर रिजर्व के पर्यटन क्षेत्रों में भी बाघों की चहलकदमी दर्ज की जा रही है.

दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व के विभिन्न क्षेत्रों में चार बाघ मौजूद हैं. एक दशक में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की यह सबसे बड़ी संख्या है. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार 5 और 6 मई को कमरे में कैद हुई तस्वीर एक ही बाघ की है. बाघ की तस्वीर को शोध के लिए वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: क्या है अजोला? जो बाघों के इको सिस्टम को बचाएगी, इस रिपोर्ट में जानिए

यह भी पढ़ें: पीटीआर के कैमरे में दो महीने में चौथी बार कैद हुई बाघ की तस्वीर, विभाग में जारी किया हाई अलर्ट

यह भी पढ़ें: मई महीने में पलामू टाइगर रिजर्व में खत्म हो जाएगा पानी! बाघ सहित अन्य जानवरों की जिंदगी पर संकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.