ETV Bharat / state

देवघर में ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाते थे नशीला पदार्थ - Drug trade in Deoghar

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 9:01 PM IST

Drug trade in Deoghar
Drug trade in Deoghar (ETV Bharat)

Drug trade in Deoghar. देवघर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन अपराधियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. ये लोग पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर झारखंड में बेचते थे.

देवघर: नशे के खिलाफ देवघर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में छापेमारी कर तीन युवकों के पास से पांच पुड़िया में लगभग 25 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

देवघर एसडीपीओ ने दी जानकारी

देवघर एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में तीन युवकों के द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर घोरमारा में छापेमारी की गई. जिसमें तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पांच पुड़िया यानी 25 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 50 हज़ार रुपये आंकी गई. साथ ही उनके पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जांच में यह पता चला कि ये सभी पश्चिम बंगाल के आसनसोल और अन्य जिलों के रास्ते से ब्राउन शुगर को देवघर लाकर यहां खरीद बिक्री करते थे और ये खुद भी ब्राउन शुगर के एडिक्ट हैं. पुलिस गिरफ्तार युवकों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का नेक्सस देवघर मे तोड़ा जा सके.

गिरफ्तार युवकों का है आपराधिक इतिहास

पुलिस को यह सूचना मिली की घोरमारा बाजार थाना मोहनपुर जिला देवघर के पास दो मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों के पास नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर है. जिसका ये लोग आस-पास के इलाके में बिक्री करने वाले है. तत्काल एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई. जिसे यह सफलता मिली है. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम हैं - आशीष कुमार मंडल, उम्र 25 वर्ष. कुन्दन कुमार मंडल उम्र 22 वर्ष और शरीफ शेख उम्र 35 वर्ष. ये तीनों देवघर के ही रहने वाले हैं. यहां खास बात गया है कि इन तीनों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले अन्य थानों में दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:

नशे के साथ नाबालिगों के बहकते कदम, बिन ब्याह मां बन रही बच्चियां! - minor girls becoming mothers

गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, दो महिला सहित चार गिरफ्तार - Ganja smuggling racket in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.