ETV Bharat / state

तीन भाइयों की नदी में डूबने से मौत; भीषण गर्मी से बचने के लिए गए थे नहाने गए - Shahjahanpur Brothers Drowning

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 4:50 PM IST

Updated : May 25, 2024, 6:13 PM IST

शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव परसिनिया के पास गर्रा नदी में नहाने गए तीन भाइयों की डूबकर मौत हो गई. नदी में डूब रहे तीनों बच्चों को जब तक ग्रामीणों ने बाहर निकाला तब तक तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

Etv Bharat
शाहजहांपुर में तीन भाईयों की नदी में डूबने से मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण गर्मी के चलते तीन भाई गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गए थे. नदी में नहाने के दौरान तीनों भाई डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से काफी देर की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शवों को नदी से निकला.

शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव परसिनिया के पास गर्रा नदी में नहाने गए तीन भाइयों की डूबकर मौत हो गई. नदी में डूब रहे तीनों बच्चों को जब तक ग्रामीणों ने बाहर निकाला तब तक तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बच्चे शिवम, हरेंद्र और शीशपाल थाना कॉट क्षेत्र के ताहरपुर गांव के रहने वाले थे. शिवम और हरेंद्र सगे भाई थे जबकि, शीशपाल चचेरा भाई था.

गर्रा नदी में तीन बच्चे डूबने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकला. सीओ सदर अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव परसिनिया के पास गर्रा नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को निकाला.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में रिटायर्ड IAS के घर डकैती, लुटेरों ने बुजुर्ग पत्नी की हत्या की; खुद गोल्फ खेलने गए थे

Last Updated : May 25, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.