ETV Bharat / state

जमुई में पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सहित तीन गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने का आरोप - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 9:29 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Jamui Former Independent Candidate: जमुई पुलिस ने पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सहित तीन लोगों को गिफ्तार किया है. तीनों पर पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने का आरोप है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार

जमुई: बिहार के जमुई में लोकसभा चुनाव को लेकर सोहजाना मोड़ के पास चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां पर स्टेटिक सर्विलांस टीम को बहाल किया गया है. यहां पर पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र रविदास द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने के मामले में पूर्व प्रत्याशी सहित अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सिंचाई प्रमंडल झाझा में पदस्थापित कनीय अभियंता अशोक कुमार द्वारा झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

वाहन जांच के दौरान हुआ विवाद: प्राथमिकी उन्होंने बताया कि बुधवार को एएसआई निधि कुमारी एवं सशस्त्र बल के साथ स्टेटिक डयूटी पर वो थे. तभी सोनो से जमुई तरफ जा रही बोलेरो वाहन को रोका गया. वाहन पर 5-6 लोग सवार थे जो वाहन चेक करने की बात पर भड़क गए और चिलाने लगें. वाहन जांच करने के बाद वे लोग चले गए. दस मिनट बाद दोबारा वहां बोलेरो आकर रूकी और उसपर सवार सभी लोग उतरकर एएसआई एवं सशस्त्र बल से उलझ गए.

पुलिस बल पर हमला: सूचना पाकर झाझा थाना से अतिरिक्त पुलिस बल के आने पर तीन लोगों को पकड़ा गया. जिसकी पहचान धोबियाकुरा गांव के रहने वाले उपेंद्र रविदास, कैलाश रविदास और मिर्जापुर बहरियाबाद यूपी के रहने वाले नीरज सिंह के रूप में हुई. अन्य तीन मौके से फरार होने में सफल रहे. वहीं पूर्व प्रत्याशी एवं वाहन पर सवार अन्य लोगों द्वारा पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल से हाथापाई में घायल एएसआई सहित आरती कुमारी एवं पंकज कुमार का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में किया गया.

"प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तीनो लोगों को जेल भेजा जाएगा और अन्य जो लोग फरार हुए उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी."- संजय सिंह, थानाध्यक्ष, झाझा

पढ़ें-गया सीट के लिए जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत आज करेंगे नामांकन, जनसभा के जरिये दिखाएंगे दम - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.