ETV Bharat / state

दिल्ली,अहमदाबाद के बाद अब जयपुर के स्कूलों को दहलाने की धमकी, कई घंटे रहे दहशत भरे - Bomb Threat in jaipur schools

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 6:10 PM IST

दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब प्रदेश की राजधानी जयपुर के करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हालांकि, पुलिस की जांच में फिलहाल कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. जयपुर बम धमाकों की बरसी के मौके पर मिली इस धमकी को लेकर पुलिस सतर्कता से जांच कर रही है.

जयपुर के स्कूलों को दहलाने की धमकी
जयपुर के स्कूलों को दहलाने की धमकी (ETV Bharat GFX Team)

जयपुर के स्कूलों को दहलाने की धमकी (ETV Bharat jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच पहले दिल्ली और अहमदाबाद में स्कूलों को बम से निशाना बनाने की धमकी दी गई. इसके बाद जयपुर सहित देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी देकर भय फैलाया गया. अब राजधानी जयपुर के करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई मेल मिलने के बाद शहर में सनसनी फैली है. सोमवार सुबह स्कूल खुलने से पहले ही तड़के 4 बजे राजधानी के कई स्कूलों को ई मेल मिलास, जिसमें स्कूल परिसर में बम प्लांट करने की धमकी दी गई.

एक-एक कर जैसे ही स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जिन स्कूलों को धमकी मिली, वहां सघन जांच अभियान चलाया. बम निरोधक दस्ते ने सुबह से शाम तक सघन चेकिंग की, लेकिन कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद पुलिस के साथ ही स्कूल प्रबंधन और परिजनों ने भी राहत की सांस ली. अब पुलिस उस संदिग्ध ई मेल आईडी के जरिए धमकी देने वाले बदमाश तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि यह ई मेल प्रॉक्सी आईडी से भेजा गया है, जिसमें रूसी आईडी होने की बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें-स्कूलों को उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जयपुर पुलिस कमिश्नर बोले- भय पैदा करने की कोशिश, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु - Bomb Threat

जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर धमकी : जयपुर बम धमाकों की बरसी पर स्कूलों को दहलाने की धमकी मिलना महज एक संयोग है या इसके पीछे कोई सोची समझी साजिश है. पुलिस यह गुत्थी भी सुलझाने में जुटी है. राजधानी में 16 साल पहले 13 मई 2008 को सिलसिलेवार बम धमाकों में 71 लोगों की जान गई थी.

आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने साफ किया है कि अभी तक की जांच में किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. ऐसे में संभवतः यह दहशत फैलाने की साजिश हो सकती है. दिल्ली और अहमदाबाद और हवाई अड्डों को दहलाने की धमकी और जयपुर की स्कूलों को मिली धमकी के बीच क्या कनेक्शन है. इसकी भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.