ETV Bharat / state

चुनाव में आचार-संहिता का उल्लंघन करने वालों की ऐसे कर सकते हैं शिकायत, 100 मिनट में होगा एक्शन - Election Commission of India

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 21, 2024, 3:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Election Commission of India C Vigil App: भारत निर्वाचन आयोग ने अपना C Vigil ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से आप चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की ऐसे कर सकते हैं.

भारत निर्वाचन आयोग का सी विजिल ऐप

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती है. यदि आप कहीं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ देख रहे हैं तो आप चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए चुनाव आयोग में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए आपको किसी कार्यालय में भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी. घर बैठे ही आप चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: पूर्वी दिल्ली सीट पर सिख और मुस्लिम मतदाता तय करते हैं उम्मीदवार की किस्मत, जानें पूरा सियासी गणित

भारत निर्वाचन आयोग के C Vigil ऐप पर आप घर बैठे ही शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सी विजुअल ऐप पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको केवल ऐप पर मोबाइल नंबर और नाम डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल ऐप के माध्यम से अपलोड कर अपनी शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंचा सकते हैं. शिकायत के दौरान आपको किसी प्रकार का पता देने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह ऐप स्वयं ही लोकेशन लेता है.

"बी. शंकर जैसवाल (संयुक्त पुलिस आयुक्त/ ऑप्स) को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. जो लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान एसएमएस या विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों के माध्यम से भेजे गए आपत्तिजनक और विवादास्पद संदेशों से संबंधित मामलों को देखेंगे. ऐसे संदेश चुनावी प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं, जिससे चुनाव विधि, आदर्श आचरण का उल्लंघन और आयोग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन हो सकता है. ऐसे आपत्तिजनक और विवादास्पद संदेशों को नोडल अधिकारी को 8130099025 या nodalsmmc.election24@delhipolice.gov.in से फॉरवर्ड कर सकते हैं." - दिल्ली पुलिस

चुनाव आयोग के मुताबि सी विजिल ऐप पर दर्ज की गई शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि प्रत्येक जिले में अचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए टीमें बनाई गई हैं. आपकी शिकायत पर टीमें मौके पर पहुंचकर जांच करेंगी. यदि शिकायत सही पाई जाती है तो चुनाव आयोग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

आप सी विजिल ऐप पर आप आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यदि कोई शस्त्र प्रदर्शित करता है, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब, धन आदि बांटता हुआ दिखाई देता है, तो आप फोटो/वीडियो सहित इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त हेट स्पीच, मतदाताओं को लुभाने के लिए गिफ्ट आदि बांटने की शिकायत भी चुनाव आयोग को इसी ऐप के माध्यम से की जा सकती है.


ये भी पढ़ें: वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट: गठबंधन का भरोसा पुराना चेहरा, BJP का नये चेहरे पर दांव, जानिये पश्चिमी दिल्ली का चुनावी हाल



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.