जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं. एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. केंद्रीय एजेंसियों के साथ राजस्थान पुलिस भी एक्टिव हो गई. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई. करीब 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. धमकी भरा मेल करने वाले बदमाश ने एंट्रेंस गेट पर बैग रखने और खुद के बेंगलुरु होने की बात भी लिखी है. पुलिस मेल करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है.
एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग : डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक शुक्रवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद सीआईएसएफ अलर्ट हो गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची. सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर सघनता से चेकिंग अभियान चलाया. एयरपोर्ट पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और क्यूआरटी ने भी चेकिंग की. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीमों ने सर्च किया. एयरपोर्ट बिल्डिंग, पार्किंग एरिया, एप्रन एरिया समेत चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की गई. जांच में कहीं पर भी कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला है.
तीसरी बार मिली धमकी : जयपुर एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक मेल भेजने वाले ने खुद को बेंगलुरु का होने की बात लिखी है. ईमेल में आरोपी ने एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट पर बम रखा होने की बात लिखी थी. सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर सख्ती की है. आने जाने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट है. बता दें कि तीसरी बार जयपुर एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है. इससे पहले 16 फरवरी 2024 और 27 दिसंबर 2023 को धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था.