ETV Bharat / state

चोरों ने ज्वैलर की दुकानों को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण चोरी, आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार किया बंद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 4:41 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया. चोरों ने एक दुकान से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, दूसरी दुकान का सेंटर लॉक नहीं खुलने से चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके. घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.

आक्रोशित व्यापारियों ने किया बाजार बंद
आक्रोशित व्यापारियों ने किया बाजार बंद

धौलपुर. बाड़ी शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शहर के सर्राफा बाजार का है, जहां चोरों ने रविवार देर रात दो दुकानों के ताले तोड़े, चोरों ने एक दुकान से लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, दूसरी दुकान का सेंटर लॉक नहीं खुलने से चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके. घटना के विरोध में सोमवार को शहर का सर्राफा बाजार बंद रहा. व्यापारियों ने चोरी के विरोध में प्रदर्शन किया और थाने पहुंचकर एसएचओ को ज्ञापन सौंपा.

बाड़ी थानाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि शहर के सर्राफा बाजार में दो दुकानों पर अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. एक दुकान का सेंटर लॉक नहीं खुलने से चोरी नहीं हो सकी. वहीं, दूसरी दुकान में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर किया है. पीड़ित अमित देवघर ने बताया कि उनके यहां सोने चांदी की रिफाइनिंग और गलाई, पकाई का काम किया जाता है. सुबह उन्हें दुकान का आधा शटर खुला मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि दुकान से चोर करीब सात हजार की नकदी, ढाई सौ ग्राम चांदी और 07 ग्राम सोना चुरा कर ले गए हैं. वहीं, बगल में ही मनोज वर्मा की दुकान में भी चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके.

इसे भी पढ़ें-चोरों ने 5 दुकानों के तोड़े ताले, लाखों के माल पर हा​थ किया साफ

लगातार हो रही हैं चोरी की वारदात : सर्राफा संघ के महामंत्री हरिशंकर मंगल ने बताया कि चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को उनकी दुकान में भी चोरी हुई थी, जिसका पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. स्थिति यह है कि नागरिक त्रस्त हैं, चोर मस्त हैं और पुलिस सुस्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.