ETV Bharat / state

चिरमिरी के गेल्हापानी कस्बे में चोर गिरोह का आतंक, लोगों ने किया पुलिस चौकी का घेराव

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 4:20 PM IST

thief gang Terror in Gelhapani town
चिरमिरी का चोर गिरोह

Thief Gang Terror नगर पालिक निगम चिरमिरी के गेल्हापानी कस्बे में लोग चोर गिरोह से परेशान हैं. लोगों ने कोरिया पुलिस चौकी का घेराव भी किया. ग्रामीणों ने चोर गिरोह को 48 घंटे के अंदर नहीं पकड़ने पर उग्र आंदोलन और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

गेल्हापानी कस्बे में चोर गिरोह का आतंक

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगर पालिक निगम चिरमिरी के गेल्हापानी कस्बे में चोर गिरोह से लोग परेशान हैं. यहां आए दिन ट्रांसफार्मर और पानी सप्लाई करने वाले मोटर के तारों की चोरी हो जाती है या उन्हें नुकसान पहुंचाया जाता है, जिससे लोग परेशान हैं. गेल्हापानी कस्बे के नाराज लोगों ने सोमवार को कोरिया पुलिस चौकी का घेराव किया है. उन्होंने केबल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को 48 घंटे के अंदर पकड़ने की मांग रखी है.

गेल्हापानी के लोग चोर गिरोह से परेशान: गेल्हापानी कस्बे में कबाड़ चोर गिरोह की वजह से स्थानीय निवासियों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात चोर गिरोह ने गेल्हापानी में विद्युत सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन में धावा बोला. उन्होंने केबल कटने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर और पानी सप्लाई करने वाले मोटर को भी नुकसान पहुंचाया है. इस लजह से गेल्हापानी कस्बे में कई दिनों तक विद्युत और पानी की समस्या पैदा हो घई है. वहीं पुलिस ने भरोसा दिया है कि चोर गिरोह को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

जिस प्रकार की वारदात आए दिन गेल्हापानी में हो रही है, उससे स्पष्ट प्रमाण मिल जाता है कि यह सब पुलिस संरक्षण और मिली भगत से हो रहा है. इसके चलते ही कबाड़ व केबल चोर गिरोह को किसी का भय नहीं रह गया है. जिससे विवश होकर स्थानिय जनों के सामने शासन के विरुद्ध आंदोलन पर उतरने के साथ-साथ चुनाव बहिष्कार का एकमात्र रास्ता बचा है. - परवेज खान, स्थानीय निवासी

पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप: गेल्हापानी के स्थानीय सुरेंद्र कुमार मित्तल का कहना है कि, "आए दिन हम लोग पानी और बिजली से वंचित होते रहते हैं. ये चोर कभी ट्रांसफार्मर से बिजली का तार काट ले जाते हैं तो कभी पानी के पंप को नुकसान पहुंचाया जाता है. जिसकी वजह से हम लोग 15 से 20 दिन पानी बिजली से वंचित हो जाते हैं. प्रशासन इस पर कुछ भी नहीं करता है. हम लोग इन चोरों से त्रस्त हो चुके हैं. अगर इन चोरों को 48 घंटे के अंदर नहीं पकड़ा जाता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे."

पुलिस से आज तक एक भी चोर पकड़ा नहीं गया. समझ में नहीं आता है कि चोर अधिक ताकतवर है कि पुलिस प्रशासन अधिक ताकतवर है. आज वह स्थित है कि गेल्हापानी में 20-25 दिन तक पानी ही नहीं चलेगा. हमें इस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिए हैं. - अमित कुमार जायसवाल, स्थानीय निवासी

चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी: कस्बे वासियों ने पुलिस को केबल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को 48 घंटे के अंदर पकड़ाने की चेतावनी दी है. लोगों ने कहा है कि अगर चोरों ने फिर ट्रांसफार्मर को फिर नुकसान पहुंचाया या पानी सप्लाई वाले मोटर को नुकसान पहुंचा, तो वे प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव और अन्य चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

बिलासपुर में अनोखा चोर गिरोह, बेटा उड़ाता था जेवर, मां खपाती थी गहने
राजनांदगांव में किराये का डीजल चोर गिरोह, भिलाई निवासी है मास्टरमाइंड, पांच आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
Last Updated :Feb 26, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.