ETV Bharat / state

लाडनूं में पुलिसकर्मी के घर से ही बकरियां चुरा ले गए बदमाश, हफ्ते भर में कई जगह टूटे ताले

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 2:24 PM IST

Theft In Ladnun, कुचामनसिटी जिले में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि पुलिसकर्मी और उसके पड़ोस के घर से चोर बकरियां चुरा ले गए.

Theft In Ladnun
लाडनूं में बकरियों की चोरी

कुचामनसिटी. जिले में इन दिनों चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार रात को आजवा गांव में चोर एक पुलिसकर्मी के घर के बाड़े में बंधी बकरियां चुराकर ले गए. पुलिसकर्मी के पड़ोस के घर से भी चोरों ने बकरियां चुरा ली.

गांव के लोगों ने बताया कि अज्ञात चोर पिकअप लेकर पंहुचे और गांव में लाडनूं थाने में तैनात पुलिसकर्मी गणेशाराम झुरिया के घर से बकरिया चुरा ले गए. पुलिसकर्मी के पड़ोस से भी चोरों ने दो बकरियां चुरा ली. खास बात यह है कि जहां बकरिया चुराई गई, उस वक्त महिलाएं रातिजगा के गीत गा रही थी, इसके बावजूद चोरों ने बिना किसी भय के इस वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी डीडवाना पुलिस थाने में दी गई है. डीडवाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश की बात कही है.

वहीं, दूसरी और लाडनूं में भी बीते एक सप्ताह में शहर में दो बार दुकानों के ताले टूटे हैं. आजवा गांव निवासी मुकेश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय और शातिर हो चुके हैं. पुलिस गश्त की कमी के कारण चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. खुद पुलिस वाले के घर चोरी हुई है, इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है. कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. दुकानदार जगदीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस की नाकामी के कारण चोरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है. पुलिस गश्त ईमानदारी से करें तो चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकती है.

इसे भी पढ़ें- अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, हेड कांस्टेबल के घर से पिस्टल, गहने और नकदी लेकर हुए फरार

इन दुकानों में हुई चोरी : कस्बे के तेली रोड पर कालूस्या पीर दरगाह के पास स्थित माही मोबाइल दुकान से चोरों ने शटर पर लगे ताले तोड़ कर 10 हजार और मोबाइल एसेसरीज की चोरी कर ली. दुकान के मालिक मनोज कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार आर्य ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि शाम करीब 7 बजे वह दुकान बन्द कर घर चला गया. सुबह 10 बजे वापस दुकान पर आया तो शटर के ताले टूटे हुए मिले. इसी तरह सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के पास हार्डवेयर सामान की दुकान के मालिक जगदीश प्रसाद पुत्र लाभचन्द जांगिड़ ने भी रिपोर्ट दी कि उसकी दुकान का शटर तोड़कर चोर गल्ले में रखे 9 हजार रुपए व 2 एटीएम चोरी कर ले गए. इसी तरह तेली रोड पर मदरसा के नीचे बुदीन मणिहार की चाय- पानी के होटल व अन्य दुकानों से भी शटर तोड़ कर चोरी की गई है.

डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की वारदातें पिछले तीन-चार दिनों में बढ़ रही है. रात्रि में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. चोरी के मामलों में जांच शुरू की गई है. जल्द ही चोरी के मामलों का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.