ETV Bharat / state

चोरी करने छत पर चढ़ा युवक, 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 3:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़ में चोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में (Death due to high tension line) आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने दी जानकारी

अलीगढ़: जिले के थाना रोरावर के आसिफ बाग में एक युवक का शव घर की छत पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई . बताया जा रहा है कि युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने युवक की चोरी के उद्देश्य से घर की छत पर चढ़ने की आशंका जताई गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम सुहैल बताया जा रहा है. जो महफूज नगर में गली नंबर तीन का रहने वाला है.

इसे भी पढ़े-चोरी का गजब तरीका! एटीएम को जंजीर से बांध कार से उखाड़ा, 30 लाख रुपए निकाल नहर में डुबो दिया

सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि थाना रोरावर के आसिफ बाग क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मकान की छत पर मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की. युवक के पास से उसका पहचान पत्र मिला. जिससे मिली जानकारी के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि छत के ऊपर से जा रही 11000 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

यह भी पढ़े-कल्याण ज्वेलर्स से ज्वेलरी चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, दो महिला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.