ETV Bharat / state

'कुछ लोग डगमगा गये.. लेकिन लालू झुके नहीं' कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में बोले तेजस्वी यादव

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 4:13 PM IST

Karpoori Thakur Jayanti Ceremony: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी दशकों पुरानी मांग को आखिरकार मानना पड़ा. भारत सरकार को भारत रत्न देना पड़ा. लालू जी ने कर्पूरी ठाकुर की जगह ली और उनके काम को आगे बढ़ाया.

कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में तेजस्वी यादव
कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में तेजस्वी यादव

पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती की मौके पर आरजेडी ने एसके मेमोरियल में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग कर्पूरी ठाकुर जी के अनुयायी हैं.

'लालू जी ने कर्पूरी जी की जगह ली'- तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने कहा हम लोगों की चाहत रही है कि कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न मिले. दशकों की मांग पूरी होने पर हमें खुशी है. भारत सरकार को भारत रत्न देना पड़ा. कई प्लेट फार्म पर मांग कर चुके हैं. इसके लिये हम बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं.

"लालू जी ने कर्पूरी जी की जगह ली और उनके काम को आगे बढ़ाया. सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाया और उनके विचारो को आगे बढ़ाया. गरीबों को जुबान देने का काम लालू जी ने किया."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री,बिहार

'बहुत लोग डगमगा गये पर लालू नहीं': तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम इस बात पर गौरवान्वित होते हैं कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव को कर्पूरी ठाकुर के साथ काम करने का मौका मिला. बहुत लोग डगमगा गये, लेकिन लालू जी साम्प्रदायिक शक्ति के आगे नहीं झुके. देश में आज तक कहीं नहीं हुआ और जातिगत जनगणना हम लोगों ने कराया.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग जो कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे आज पटाखा छोड़ रहे थे. हमलोगों की मांग है कि कांशी राम और लोहिया जी को भारत रत्न मिले. भाजपा में डर था, पीएम जातिगत गणना के लिये माना करते थे. लेकिन बिहार भाजपा जातिगत जनगणना कराने की बात करती थी.

तेजस्वी का बड़ा ऐलान: तेजस्वी यादव ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो तमिलनाडु के तरह हम आरक्षण देने का काम करेंगे. कर्पूरी जी की सरकार बनी तो अति पिछड़ों को 12% आरक्षण मिला. लालू जी की सरकार बनी तो 15% आरक्षण मिला और आज पच्चीस प्रतिशत आरक्षण मिला. नौकरी देने के मामले में विश्व रिकार्ड बना और दो लाख लोगों को नौकरी दिया गया. टोला सेवक और तालिमी मरकज के वेतन में बढ़ोतरी की गयी.

'पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव': तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग धर्म की राजनीति करना चाहते हैं. हम लोगों की जीत हुई है.। कुछ भी हो जाता है आप लोग लालू जी का साथ नहीं छोड़ते हैं. पूरी मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. लालू जी नहीं झुके तो तेजस्वी भी नहीं झुकेंगे. सीबीआई और ईडी से हम डरने वाले नहीं है.

इसे भी पढ़ें-

CM नीतीश ने परिवारवाद पर बोला हमला, कहा- 'कर्पूरी ठाकुर से ली बड़ी सीख, हमने कभी अपनों को नहीं बढ़ावा दिया'

'कर्पूरी ठाकुर के लिए मैंने आवाज उठाई तो केंद्र ने डर से दिया भारत रत्न', लालू यादव का दावा

'36 साल का संघर्ष..' कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, 'जननायक' के गांव पितौंझिया में जश्न

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा 'भारत रत्न', CM नीतीश बोले- 'वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई, प्रधानमंत्री को धन्यवाद'

Last Updated : Jan 24, 2024, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.