ETV Bharat / state

तेजस्वी से ED की पूछताछ जारी, दफ्तर के बाहर जुटे आरजेडी नेता

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 4:44 PM IST

लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ
लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ

Tejashwi Yadav : लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से 4 घंटे से पूछताछ चल रही है. इस दौरान राजद समर्थकों ने ईडी कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समर्थकों ने सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ

पटनाः लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ चल रही है. पिछले 4 घंटे से तेजस्वी यादव ईडी के सवालों का जबाव दे रहे हैं. सोमवार को लगभग 9:00 बजे रात तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ईडी दफ्तर में पूछताछ की गई थी. मंगलवार को 11:30 बजे तेजस्वी यादव पहुंचे थे. उनसे लगातार पूछताछ चल रही है. भारी संख्या में उनके समर्थक और कई राजद के विधायक ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचे हुए हैं.

ईडी दफ्तर के बाहर बैठे कार्यकर्ता : 30 जनवरी को तेजस्वी यादव को बुलाया गया. ईडी कार्यालय के बाहर राजद के कई विधायक मौजूद हैं. ईडी दफ्तर के सामने बने दादी माता मंदिर में सभी राजद के नेता और विधायक बैठे हुए हैं. साथ में लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी हैं. इस दौरान समर्थक केंद्र सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किए. हालांकि पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

"यह भारतीय जनता पार्टी की चाल है. लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को जान बूझकर फंसाया जा रहा है. एक बुजुर्ग को 9 घंटे कार्यालय में बैठाकर रखा गया. दवा तक नहीं देने दिया गया. भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं." -रामबाबू, राजद समर्थक

लालू यादव से हुई थी 10 घंटे पूछताछ : बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में कुछ दिन पहले दिल्ली से ईडी की टीम के द्वारा लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजा गया था, लेकिन ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इसके बाद ईडी पटना कार्यालय में 29 जनवरी को लालू यादव को बुलाया गया था. 11 बजे से 9 बजे रात तक पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Live: 4 घंटे से तेजस्वी से ED की पूछताछ जारी, बड़े भाई तेज प्रताप और मीसा भारती भी पहुंची

Last Updated :Jan 30, 2024, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.