गोरखपुर: छात्र ने डायरी नहीं खरीदी, शिक्षिका ने पीटकर तोड़ दी तीन उंगलियां - Teacher beats student IN Gorakhpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 6:43 PM IST

Etv Bharat

शहर के एक स्कूल की शिक्षिका ने छात्र के हाथ की तीन उंगलियां को तोड़ दिया. वहीं इस मामले का संज्ञान तिवारीपुर थाना पुलिस ने बुधवार को लिया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गोरखपुर: जिले के एनएस चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की एक शिक्षिका ने छात्र के हाथ की तीन उंगलियां को तोड़ दी. आरोप है कि शिक्षिका ने क्लास में छात्र से डायरी मांग रही थीं. जब छात्र डायरी नहीं दिखा पाया तो, गुस्से से तमतमाई शिक्षिका ने उसकी जोरदार पिटाई कर दी. इसके बाद छात्र की तीन उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया है. यह घटना सोमवार की है.

मामला दर्ज

वहीं, इसको लेकर बुधवार को तिवारीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घायल छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा कक्षा चार का विद्यार्थी है. बड़ा बेटा इसी स्कूल में पड़ता है. दोनों एक साथ स्कूल सोमवार को गए थे. इसी दौरान छोटे बेटे की क्लास टीचर ने डायरी नहीं खरीदने के लिए पहले उसे डाटा, फिर स्केल से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उसके दाहिने हाथ की उंगलियों में गंभीर चोट लग गई. इससे उसकी उंगलियां टूट गई. छात्र घर आया तो दर्द से कराह रहा था. उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल के उप प्रधानाचार्य राजीव सिंह से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मामले की जांच की जाएगी

अब, इस मामले को लेकर तिवारीपुर थाने में शिकायत की है. वहीं, पुलिस ने इसको लेकर मुकदमा दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांचकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, इसको लेकर स्कूल के प्रबंधक सत्यदेव सिंह ने कहा है कि शिक्षिका से उन्होंने बात की है और शिक्षिका ने बताया कि वह बच्चे को इस इरादे से नहीं मारी की उसका हाथ टूट जाए. उन्होंने कहा कि अभिभावक की शिकायत उनको मिली है और इस मामले की जांच करेंगे.

बता दें कि इस तरह की घटनाएं गोरखपुर में कई बार देखने को मिली है. कुछ दिन पहले गोला विकासखंड में भी एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने छात्र की ऐसी पिटाई किया था, जिसके बाद उसकी आंख की झिल्ली फट गई थी. अब इस मामले में देखना है पुलिस और स्कूल प्रबंधन क्या कार्रवाई करता है?

यह भी पढ़ें : गुरुजी का चरण स्पर्श न करने पर छात्र की पिटाई, आंख हुई चोटिल - TEACHER BEATS STUDENT IN Gorakhpur

यह भी पढ़ें : दरोगा की गिरफ्तारी से हवाला के कारोबार की खुली पोल, नेपाल सीमा पर चल रहा बड़ा कारोबार - Hawala Business Exposed



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.