ETV Bharat / state

कोडरमा लोकसभा सीट से तौहीद अंदाज ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान, एनडीए और इंडिया गठबंधन पर मुसलमानों की उपेक्षा का लगाया आरोप - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 1:59 PM IST

Independent candidate from Koderma. कोडरमा लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. एक ओर जहां भाजपा से अन्नपूर्णा देवी प्रत्याशी हैं, वहीं इंडिया गठबंधन से विनोद कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं अब राष्ट्रीय एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तौहीद अंदाज ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-April-2024/jh-gir-01-chunav-pkg-jhc10019_18042024183304_1804f_1713445384_231.jpg
Independent Candidate From Koderma

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले तौहीद अंदाज से खास बातचीत.

गिरिडीह: राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तौहीद अंदाज ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए के द्वारा लोकसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने यह जानकारी साझा की है.

अल्पसंख्यक और दलित की उपेक्षा करने का लगाया आरोप

तौहीद अंदाज ने इस दौरान इंडिया गठबंधन और एनडीए पर मुसलमानों के साथ- साथ दलितों, शोषितों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वे ऐसे लोगों के बीच जाएंगे और राजनीतिक दलों के कथनी और करनी की पोल खेलेंगे. बताते चले कि तौहीद बगोदर प्रखंड के औंरा के रहने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि अब तक राजनीतिक दलों के द्वारा सिर्फ अल्पसंख्यकों के प्रति हमदर्दी जताकर वोट बटोरने का काम किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बड़े राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों को ठेंगा दिखा देते हैं.

विकास के मुद्दे पर जाएंगे जनता के बीच में

इस दौरान तौहीद अंदाज ने कहा कि उनका चुनावी मुद्दा विकास होगा. उन्होंने अपना विजन सपष्ट करते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में कल-कारखाने खुलवाएंगे, ताकि इलाके के मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि आये दिन क्षेत्र के मजदूरों की मौत विदेशों और भारत के बड़े महानगरों में हो रही है.

भाकपा माले में लंबे समय तक रहे हैं कार्यकर्ता

उन्होंने बताया कि वे लंबे समय तक कार्यकर्ता के रूप में भाकपा माले में रह चुके हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी के साथ चुनावी मैदान में होगा.

ये भी पढ़ें-

उग्रवादियों के गढ़ में शांतिपूर्ण होगा मतदान, पीरटांड के क्रिटिकल बूथ तक पहुंचे पुलिस कप्तान, सुरक्षा की फूल फ्रूफ प्लानिंग - Lok Sabha Election 2024

इंडिया गठबंधन से घबराई हुई है बीजेपी, लगातार कर रही है विपक्षी सरकारों को गिराने की कोशिश - दीपंकर भट्टाचार्या - Lok Sabha Election 2024

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.