ETV Bharat / state

स्वामी प्रासाद मौर्य बोले- बीजेपी आरक्षण और संविधान खत्म कर कर रही, इस बार विदाई तय

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 8:51 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने रायबरेली से बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी है. स्वामी ने कहा कि बीजेपी आरक्षण और संविधान खत्म कर रही है.

रायबरेली में भाजपा पर गरजे पर स्वामी प्रासाद मौर्य. देखें खबर

रायबरेली : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को एक कार्यक्रम में रायबरेली पहुंचे. यहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला. मौर्य ने कहा कि 2024 का लोकसभा का चुनाव भाजपा की विदाई का चुनाव है. अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कुछ भी करा सकती है. चार महीने पहले यह बात कही गई थी, जिसमें मैंने कुछ गलत नहीं कहा था. मैंने कहा था कि लक्ष्मी की पूजा करनी है तो घरवाली की ही पूजा कीजिए जो असली लक्ष्मी घर की है.

गठबंधन के सवाल पर कहा कि हमारा संगठन इंडिया गठबंधन के साथ है. रायबरेली से इंडिया गठबंधन जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी, वह जीतेगा. बेटी संघमित्रा मौर्य के टिकट को लेकर कहा कि भाजपा क्या करती है. इसको लेकर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी. जो इंडिया एलाइंस में रहेंगे, हमें उनकी चिंता है. जब मैंने पार्टी बना ली है तो किसी दल में विलय करने के लिए नहीं बनाई है. इंडिया एलायंस के साथ कदम से कदम बढ़ाकर चलेंगे.


समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब हमारा गठबंधन इंडिया एलायन्स के साथ है तो उनके नेताओं से बात होना स्वाभाविक ही है. कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के साथ लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन का साथ देने का एलान किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर रही है. इस चुनाव में बीजेपी को हराना है और संविधान बचाना है.

यह भी पढ़ें : देवी लक्ष्मी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : CAA को लेकर पोस्ट करना स्वामी प्रसाद को पड़ सकता है भारी, आदिवासी समाज ने दर्ज कराया केस, ये है आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.