ETV Bharat / state

नाले में मिला सफाईकर्मी का संदिग्ध शव, जांच में जुटी नोएडा पुलिस

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 9:00 PM IST

नाले में मिला सफाईकर्मी का संदिग्ध शव
नाले में मिला सफाईकर्मी का संदिग्ध शव

Noida Crime: नोएडा में एक सफाईकर्मी का संदिग्ध शव नाले में पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कचहरी चौकी क्षेत्र स्थित एक नाले में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. मृतक की पहचान सलारपुर निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है. फेज दो थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ने सलारपुर स्थित नाले में कूदकर आत्महत्या कर ली है.

दरअसल, शव नाले के पानी के बहाव में सलारपुर से बहते हुए कचहरी चौकी क्षेत्र में पहुंच गया. राहगीरों ने जब नाले में शव को तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोग जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक साफ-सफाई का काम करता था. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि 38 वर्षीय विजय को मिर्गी के दौरे भी आते थे. बीते कुछ दिनों से वह तनाव में रहने लगा था.

तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत: सेक्टर-168 की ओर जा रहे बस के चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए ऑटो में टक्कर मारकर चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे के एक सप्ताह बाद उपचार के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई. चालक का अंतिम संस्कार करने के बाद बेटी ने बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में शुक्रवार को केस दर्ज कराया है. बस के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

हत्या के मामले में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज: सेक्टर-101 में अज्ञात लोगों के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत सेक्टर-49 थाने में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत में सलारपुर निवासी सुखवीर भाटी ने बताया कि वह सेक्टर-101 में दूध का व्यापार करते है. घर के पीछे पशु बंधे रहते हैं. गुरुवार सुबह जब पशुओं को चारा डालने के लिए गए तो देखा कि एक गाय के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए हैं, और पीछे खून फैला हुआ है. इसके बाद शिकायतकर्ता के पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया. इलाज के दौरान गाय की मौत हो गई. शिकायतकर्ता को शक है कि किसी ने गाय पर टोना-टोटका किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.