ETV Bharat / state

15 फरवरी को 15 मिनट में लाखों छात्र एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार, बनेगा रिकॉर्ड!

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 7:51 PM IST

प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 फरवरी को 10:30 बजे से 10:45 तक पांच बार सूर्य नमस्कार किया जाएगा, इसको लेकर शनिवार से तैयारी शुरू होगी.
लाखों छात्र एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार
लाखों छात्र एक साथ करेंगे सूर्य नमस्कार

जयपुर. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के दिन सभी छात्र एक ही समय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार करेंगे. स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद सुबह 10:30 बजे से 10:45 तक पांच बार सूर्य नमस्कार किया जाएगा, इसे लेकर प्रशिक्षित व्यक्तियों की ओर से शनिवार से स्कूलों में इसकी तैयारी शुरू होगी. प्रदेशभर में अधिकारी स्कूलों में इसका निरीक्षण भी करेंगे.

स्कूली छात्रों में फिजिकल एक्टिविटी को लेकर रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा महकमे ने सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास करेंगे. इस संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त और राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेहतर प्लानिंग और समन्वय से कार्य करें. अधिकारी स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ ही जिला प्रशासन और जिला परिषद से भी इसकी जानकारी साझा करें.

इसे भी पढ़ें-सूर्य नमस्कार पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, इस बार राजस्थान बनाएगा रिकॉर्ड

शाला दर्पण पोर्टल पर मिलेगी जानकारी : माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि इस सामूहिक आयोजन में भाग लेने वाले छात्रों, शिक्षकों, कार्मिकों, अभिभावकों और अन्य गणमान्य लोगों की जानकारी शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को कार्यक्रम के बाद जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए, साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि छोटे बच्चे या फिर ऐसे विद्यार्थी जिनको स्वास्थ्य सम्बंधी कोई दिक्कत हो, उन्हें इस अभ्यास में शामिल नहीं किया जाए. साथ ही जिला और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर निजी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रतिनिधियों से इसकी जानकारी शेयर करें.

अधिकारियों को निर्देश : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त और राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने प्रदेश के सभी पीएमश्री विद्यालयों में संचालित गतिविधियों को समयबद्ध करने और सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए है. साथ ही बजट का अलग आवंटन किए जाने की बात करते हुए समग्र शिक्षा, स्टार्स प्रोजेक्ट, पीएमश्री योजना और दूसरी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने राजस्थान एजुकेशन इनिशिएटिव पार्टनर्स की फील्ड गतिविधियों की नियमित और सघन मॉनिटरिंग करते हुए विभागीय अधिकारियों से इसकी नियमित रिपोर्ट भी मांगी है. साथ ही विशेष जरूरत वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगने वाले कैम्पों के सही आयोजन के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.