ETV Bharat / state

बलरामपुर होली मिलन समारोह में चिंतामणि महाराज का बड़ा बयान, सरगुजा सीट पर कांग्रेस में उम्मीदवार का टोटा - Chintamani Maharaj in Balrampur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 10:45 PM IST

बलरामपुर में होली मिलन समारोह में सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज शामिल हुए. इस दौरान चिंतामणि महाराज ने सरगुजा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा न होने पर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कैंडिडेट नहीं मिल रहे.

Surguja Lok Sabha candidate Chintamani Maharaj
सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज

बलरामपुर दौरे पर चिंतामणि महाराज

बलरामपुर: पूरा देश इस समय होली के रंग में रंग चुका है. इस बीच कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बलरामपुर में रविवार को रामानुजगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होने को लेकर तंज कसा. चितामणि महाराज ने सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित न होने को लेकर कहा कि कांग्रेस को इस लोकसभा सीट पर कोई कैंडिडेट नहीं मिल रहा है, इसलिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर रही है.

जीत का किया दावा: दरअसल, सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज रविवार को रामानुजगंज दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की. इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं संग जमकर होली खेली. साथ ही जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देकर जीत दिलाने की अपील की. चिंतामणि महाराज ने कहा कि, "सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की जनता और बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ रहें हैं. कांग्रेस से वापस बीजेपी में लौटने के बाद उम्मीदवार बनाए जाने पर सभी का सहयोग मिल रहा है." इस दौरान चिंतामणि महाराज ने अपनी जीत का दावा किया.

कांग्रेस के पास कोई कैंडिडेट नहीं बचा है. इसलिए वो प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर रहे हैं. -चिंतामणि महाराज, बीजेपी प्रत्याशी, सरगुजा लोकसभा

बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हर छोटे बड़े मुद्दे को लेकर हमलावर हैं. वहीं, बीजेपी लगातार कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा न करने पर कटाक्ष करती नजर आ रही है.

रायपुर होली मिलन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने की शिरकत, पत्रकारों के लिए किया बड़ा ऐलान, प्रदेश वासियों को दी रंगोत्सव की बधाई - Holi Milan At Raipur
जशपुर होली मिलन समारोह से कांग्रेस पर सीएम साय का प्रहार, कवासी लखमा पर कसा तंज, बीजेपी के क्लीन स्वीप का किया दावा - CM Vishnudeo Sai Attacks Congress
विष्णु देव साय ने कवासी लखमा को बताया चुनाव में बलि का बकरा, प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई - Sai Says Kawasi Lakhma Is Scapegoat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.