ETV Bharat / state

कांग्रेस के बुजुर्ग नेता की बीजेपी में धमाकेदार ओपनिंग, एंट्री करते ही बन गए स्टार प्रचारक - Suresh Pachauri BJP Star campaigner

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 7:02 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन बुधवार को संपन्न हो गया और इसके साथ ही भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. 15 दिन पहले भाजपा ज्वाइन करने वाले सुरेश पचौरी को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है.

Suresh Pachauri BJP Star campaigner
सुरेश पचौरी भाजपा के स्टार प्रचारक बने

भोपाल। इस खबर को पढ़ने से पहले एमपी में वायरल हो रहे बीजेपी के एक पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के उस बयान को दिमाग में रख लीजिए जिसमें वो थोक के भाव में बीजेपी में आ रहे कांग्रेसियों के अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहते हैं कि "शाह ने कहा था जब पंद्रह साल में भाजपाईयों का कुछ नहीं हुआ तो पंद्रह दिन पहले आए कांग्रेसियों का क्या हो जाएगा." लेकिन सत्ता के सुनहरे सपने लिए कुल जमा पंद्रह दिन पहले बीजेपी में आए सुरेश पचौरी की तो पार्टी में एंट्री के साथ ही ठीकठाक ओपनिंग हो गई. सुरेश पचौरी को पार्टी की कुल जमा पंद्रह दिन की उम्र में ही स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिल गई है.

BJP released Star campaigner list
बीजेपी के स्टार प्रचारक बन गए सुरेश पचौरी

पचौरी एंट्री के साथ ही स्टार प्रचारक

थोक के भाव में कांग्रेस से बीजेपी में आ रहे नेताओं के बीच सुरेश पचौरी एक ऐसा नाम है, जिन्हें केवल पंद्रह दिन की मियाद में बीजेपी में ठीक ठाक रेस्पांस मिल गया. बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसमें सुरेश पचौरी 38 वें नंबर पर मौजूद है. इस सूची में पीएम मोदी का भी नाम है योगी आदित्यनाथ का भी, राजनाथ सिंह का भी, शिवराज सिंह चौहान और स्मृति इरानी का भी है. सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इतनी छोटी मियाद में ही सुरेश पचौरी कैसे स्टार प्रचारकों की सूची में जगह बना गए.

सुरेश पचौरी भाजपा के स्टार प्रचारक बने
Suresh Pachauri BJP Star campaigner

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं, "इसे इस तरह नहीं देखा जाना चाहिए कि सुरेश पचौरी को कोई बड़ा ओहदा मिल गया है. चुनाव के समय की रणनीति और होती है और उसमें बीजेपी देख परख कर एक एक नाम चढ़ाती है किसका कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. तो कांग्रेस की बखिया उधेड़ने के लिए एक पूर्व कांग्रेसी भी तो जरूरी है. इसी क्वालिफिकेशन से सुरेश पचौरी को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली है."

MP BJP Star campaigner list
सुरेश पचौरी भाजपा के स्टार प्रचारक बने

ये भी पढ़ें:

एमपी में कांग्रेस को अलविदा करने की होड़ क्या रुक पाएगी, सुरेश पचौरी के बाद और कितने

कांग्रेस से सुरेश पचौरी का जाना नहीं पचा पा रहे हैं दिग्विजय सिंह, X पर फोटो शेयर कर किया ये कमेंट

एमपी के चुनाव में जमीन पर उतरेंगे ये सियासी सितारे

एमपी में बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें पीएम मोदी के अलावा जगह प्रकाश नडडा, अमित शाह राजनाथ सिंह नितिन गडकरी से लेकर शिव प्रकाश स्टेट लीडरशिप में सीएम डॉ मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान वीडी शर्मा कैलाश विजयवर्गीय कविता पाटीदार गौरीशकर बिसेन का भी नाम है.

Last Updated : Mar 27, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.