ETV Bharat / state

नौटंकी कर रहे राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा- सुंदर ठाकुर - CPS SUNDER THAKUR

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 6:55 PM IST

CPS सुंदर ठाकुर ने राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा पर तंज कसा है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा धमकी भरा पत्र मिलने की नौटंकी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

CPS SUNDER THAKUR
सुंदर ठाकुर

कुल्लू: मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा को धमकी भरा पत्र मिलने को नौटंकी करार दिया है. बागियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दोनों का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए धमकी मिलने की ड्रामे बाजी की जा रही है. धमकी देने वाला कभी शुरूआत में प्रिय लिखता है.

'बीजेपी के कठपुतली बने हुए हैं सभी बागी 6 विधायक'

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा समेत सभी बागी छह विधायकों ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान पर विधानसभा चुनाव लड़ा और अब वह भाजपा की कठपुतली बने हुए हैं. बागियों ने भाजपा के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची. कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा घोंटकर पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी के विरुद्ध मतदान किया और अब प्रदेश के लोगों के सामने अपना चेहरा दिखाने से भी डर रहे हैं. इसलिए बाग़ी आज एक राज्य से दूसरे राज्य भागने को मजबूर हो गए हैं.

'बागियों ने अपना ईमान बीजेपी के पास गिरवी रखा'

उन्होंने कहा कि बागी भी अच्छी तरह से जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश की जनता अवसरवादी राजनीति को माफ करने वाली नहीं है, क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाकर सम्मान दिया, पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर प्रदेश की जनता की सेवा करने का मौका दिया, लेकिन बागियों ने कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वासघात किया है. इसलिए वह असली मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए धमकी मिलने की झूठी बातें कर रहे हैं. सत्य तो यह है कि बागियों ने अपना ईमान भाजपा के पास गिरवी रख दिया है और अब प्रदेश के लोगों के सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा है.

'कांग्रेस सरकार ने 10 में से पांच गारंटियां पूरी की'

सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जनसेवा का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. गरीब, किसान, महिला, कर्मचारी वर्ग समेत हर वर्ग के लिए योजनाएं बन रही हैं और उन्हें धरातल पर लागू किया जा रहा है. मात्र सवा साल के छोटे से कार्यकाल में ही वर्तमान राज्य सरकार ने अपनी दस चुनावी गारंटियों में से पांच को पूरा कर दिया है, जबकि अन्य गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए समर्पित कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की साज़िशों का सबक प्रदेश की जनता षडयंत्रकारियों को अवश्य सिखाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर षड्यंत्र का मुकाबला करने को तैयार है और राज्य सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल भी पूरी करेगी.

ये भी पढ़ें- 'लोकसभा की चारों सीटों पर कांग्रेस जल्द उतारेगी प्रत्याशी, भाजपा से पूछने की जरूरत नहीं'

Last Updated : Mar 21, 2024, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.