ETV Bharat / state

हेलमेट पहनकर क्लास अटेंड करने पहुंचे छात्र, कॉलेज प्रबंधन ने जड़ा क्लास रूम में ताला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 1:19 PM IST

Students attended class wearing helmet. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र हेलमेट पहनकर क्लास अटेंड करने पहुंचे. जिसका वीडियो वायरल कर दिया गया. कॉलेज प्रबंधन ने क्लास रूम में ताला जड़ दिया है.

Students attended class wearing helmet
Students attended class wearing helmet

हेलमेट पहनकर क्लास अटेंड करने पहुंचे छात्र

जमशेदपुर: कॉलेज की जर्जर कक्षाओं को लेकर जब प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो छात्रों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. छात्र हेलमेट पहनकर कॉलेज पहुंचे और हेलमेट पहनकर ही क्लास में शामिल हो गए. फिर इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. मामला जमशेदपुर के मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का है. जर्जर क्लास रूम में किसी दुर्घटना की आशंका से छात्र चिंतित हैं. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.

क्लास के दौरान ही गिरा छत का हिस्सा

दरअसल, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के कई क्लास रूम जर्जर हो चुके हैं. इसके कारण पढ़ाई के दौरान क्लास रूम का कोई न कोई हिस्सा टूट कर गिरता रहता है. छात्रों ने बताया कि पिछले शनिवार को कमरा नंबर 37 में क्लास चल रही थी. इसी दौरान छत का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि, गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ. छात्रों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत की थी. लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

इस संबंध में जब कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि भवन जर्जर है. इसके लिए विभागीय स्तर पर पत्र लिखा गया है. लेकिन कॉलेज में हेलमेट पहनकर क्लास अटेंड करना अच्छी बात नहीं है. विद्यार्थियों को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे संस्थान की बदनामी हो.

प्रबंधन ने क्लास रूम में जड़ा ताला

बच्चों के हेलमेट पहनकर क्लास में आने का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने क्लास रूम में ताला लगा दिया है. छात्रों को कड़े शब्दों में कहा गया है कि अगर वे हेलमेट पहनकर क्लास में शामिल हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आपको बता दें कि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन है. इस कॉलेज की स्थापना 1959 में हुई थी.

यह भी पढ़ें: लातेहार बीडीओ के सरकारी आवास का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे

यह भी पढ़ें: खतरे में है बेरमो के कथारा डीएवी स्कूल के बच्चों की जान, जानें कौन है इसके लिए जिम्मेदार

यह भी पढ़ें: बोकारो में बीएसएल आवास का छज्जा गिरा, हादसे में बालबाल बचा छोटा बच्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.