ETV Bharat / state

क्रांतिकारी युवा संगठन से जुड़े छात्रों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 6:55 PM IST

छात्रों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन
छात्रों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन

Delhi Jantar Mantar Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर KYS छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि किसानों की मांग केंद्र सरकार जल्द पूरा करे नहीं तो और बड़ा आंदोलन होगा.

छात्रों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू है. उसके बावजूद शुक्रवार को कुछ छात्र संगठनों ने दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. लेकिन, जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, तुरंत मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को हिरासत में लिया. इस दौरान हाथों में पोस्टर बैनर लेकर छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि किसानों की मांग सरकार जल्द पूरा करे नहीं तो आगे और बड़ा आंदोलन होगा.

क्रांतिकारी युवा संगठन KYS के कई लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. एसपी पर कोई कानून नहीं बनाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से बॉर्डर पर किसान धरना दे रहे हैं. उनके ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है. गोलियां चलाई जा रही है. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. हम लोग किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए यहां पर आए. लेकिन हमें प्रदर्शन नहीं करने दिया जा रहा. जबरदस्ती पुलिस पकड़ कर ले जा रही है.

क्रांतिकारी युवा संगठन से जुड़े छात्रों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
क्रांतिकारी युवा संगठन से जुड़े छात्रों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

बता दें, किसानों के दिल्ली कूच आह्वान के बाद दिल्ली यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है. राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू है. यहां किसी भी तरह के प्रदर्शन या आयोजन पर पूरी तरह से रोक है. दिल्ली पुलिस के साथ ही गाजियाबाद पुलिस भी अलर्ट है. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए इंतजाम किया गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.