ETV Bharat / state

छात्र ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान IGMC में मौत

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 3:55 PM IST

Shimla News: जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के एक छात्र ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसके बाद उपचार के दौरान उसने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Shimla News
Shimla News

शिमला: आईजीएसमी में चौपाल उपमंडल के एक छात्र की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई है. छात्र ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक छात्र ने जहरीला पदार्थ गलती से पी लिया था. मृतक की पहचान चौपाल के झलास गांव निवासी कृष पुत्र योगेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने पुलिस को बयान दिया है कि इसके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा कृष 12वीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि छोटा बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता है. इसकी मां अपने छोटे बेटे को साथ लेकर पैतृक गांव चली गई थी. जब 29 फरवरी को वापस शिमला आई तो कृष ने अपनी मां को बतलाया कि इसके पेट में दर्द हो रहा है और उल्टी आ रही है. बीते दो मार्च को कृष की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां से इसे पीजीआई रेफर किया गया. पीजीआई से इसे निजी अस्पताल ले गए. इससे उसे आराम हो गया था. 7 मार्च को कृष की छाती में दोबारा तकलीफ हुई. इसका उपचार करने के लिए आईजीएमसी ले गए. 10 मार्च को आईजीएमसी में कृष की मौत हो गई.

29 फरवरी को निगला था जहरीला पदार्थ

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान कृष ने पिता को बताया था कि 29 फरवरी को उसने गलती से जहरीला पदार्थ पी लिया था, लेकिन उसे पर किसी ने ऐसा करने के लिए दबाव नहीं डाला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर इसे मृतक के पिता के हवाले कर दिया. योगेंद्र ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने सोमवार को बताया कि पुलिस इस मामले की सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढे़ं- Himachal Politics Update: 'कांग्रेसी एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने को उतारू, झूठी गारंटी देने वालों का होता है यही हश्र'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.