ETV Bharat / state

यूपी के एक चित्रकार की कहानी, जिसका अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने किया सम्मान, दी डॉक्टरेट की उपाधि

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 2:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

American University Honored Painter Mohammad Qamar: मोहम्मद कमर के परदादा, दादा, पिता भी चित्रकार रहे हैं. अब वह खुद और उनकी बहन चित्रकला को आगे बढ़ा रहे हैं.

चित्रकार मोहम्मद कमर ने बताई अपनी कला की यात्रा.

शाहजहांपुर: मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. इन पंक्तियों को शाहजहांपुर के चित्रकार मोहम्मद कमर ने सच साबित किया है. उनकी आर्ट की ख्याति विदेश में फैली हुई है. इसी के चलते उन्हें अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है. आर्टिस्ट का कहना है कि चित्रकला उसकी जिंदगी है. अपनी इस कला को वह जिंदगी से अलग नहीं कर सकता. नहीं तो वह मर जाएगा.

दरअसल शाहजहांपुर के रहने वाले मोहम्मद कमर ने अपनी चित्रकला से पहचान बनाई है. मोहम्मद कमर से पहले उनकी तीन पीढ़ियां चित्रकला में अपना जौहर दिखा चुकी हैं. मोहम्मद कमर के परदादा सैय्यद अली अहमद ने सन 1800 से 50 वर्ष तक कला की साधना की थी.

Mohammad Qamar
अवार्ड के साथ चित्रकार मोहम्मद कमर.

कमर के दादा सैय्यद मोहम्मद नजीर ने कैलीग्राफी और मुगलकालीन चित्रकला में अपना योगदान दिया था. वहीं, मोहम्मद कमर के पिता मोहम्मद तौकीर ने प्रयोगात्मक चित्रकला में अपना हुनर दिखाया था. उनको चित्रकला में ऑल इंडिया अवार्ड से भी नवाजा गया था.

वर्तमान में मोहम्मद कमर और उनके भाई डॉ. एसए जाफर तथा बहन सबा नकवी पेंटिंग में अपने खानदानी हुनर को आगे बढ़ा रहे हैं. इसीलिए उनके परिवार को लोग आर्ट फैमिली के नाम से जानते हैं. उन्होंने पिता के साथ पेंटिंग बनाना शुरू की थी.

इसके बाद 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से Bachelor of Fine Arts (BFA) और Master of Fine Arts (MFA) की डिग्री हासिल की. उसके बाद से एक के बाद एक पेंटिंग्स बनाने का सिलसिला लगातार जारी है. अब ये संख्या सैकड़ों में पहुंच गई है.

आर्टिस्ट मोहम्मद कमर की कला का प्रदर्शन विदेश में भी किया जा रहा है. उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स नीदरलैंड और जर्मनी सहित कई देशों की आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की गई हैं. आज उनके साथ करीब 35 देश के आर्टिस्ट आर्ट फैमिली के लिए काम कर रहे हैं.

कलाकार मोहम्मद कमर की कला की चर्चा विदेश में भी हो रही है. हाल ही में अमेरिका की वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी (World Peace of United Nations University) ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है. मोहम्मद कमर का परिवार और उनके शुभचिंतक उनको डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद से बेहद ही उत्साहित हैं.

मशहूर चित्रकार मोहम्मद कमर का कहना है कि हमारी जिंदगी ही हमारी कला है. अगर कला नहीं होती तो मैं शायद जी नहीं पाता. मैं अपनी कला और अपनी साधना को सर्वश्रेष्ठ मानता हूं. मैंने एक छोटा सा प्रयास किया था. आज कई देश के लोग मुझसे जुड़े हुए हैं.

मैं सोच भी नहीं सकता था कि मुझे अमेरिका जैसे देश से डॉक्टरेट प्रदान किया जाएगा. शायद मेरा जुनून था कला के लिए उसी को देखते हुए मुझे डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई होगी. यह कला ही है जिसके माध्यम से मैं खुश भी हो लेता हूं दुखी भी हो लेता हूं और अपनी बात लोगों तक पहुंच भी देता हूं.

ये भी पढ़ेंः HBTU यूनिवर्सिटी ने खोजा 5 मिनट में पानी की स्वच्छता जांचने का तरीका, कीमत है सिर्फ 10 रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.