ETV Bharat / state

अकबरनगर में दूसरे दिन चला बुलडोजर ; आशियाना उजड़ते देख रोने लगे बच्चे और महिलाएं, किया पथराव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 8:43 PM IST

लखनऊ के अकबरनगर बस्ती में मंगलवार को दूसरे दिन (action in Akbarnagar) भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इस दौरान नाराज लोगों ने पथराव कर दिया. इससे जेसीबी के शीशे टूट गए. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : कुकरैल नदी रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को लेकर अकबरपुर बस्ती में जिला प्रशासन व लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. यहां अवैध बस्ती को बुलडोजर पर चलाया गया. दोपहर में कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने शोर मचाना और रोना शुरू कर दिया. कुछ देर में दस्ते के ऊपर पथराव होने लगा. जिससे अभियान रोक दिया गया. इसके बाद में पीएसी ने बस्ती के अंदर घुसकर लोगों को रोका और थोड़ी सख्ती के बाद दोबारा अभियान शुरू किया.


कुकरैल रिवर फ्रंट का किया जाना डेवलपमेंट : अकबरनगर बस्ती में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिनको हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी. यहां कुकरैल रिवर फ्रंट का डेवलपमेंट किया जाना है, जिसके लिए प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई सोमवार को शुरू की गई थी, जिसमें कुछ अवैध निर्माण ढहाए गए थे. इसके बाद में मंगलवार सुबह कार्रवाई का आगाज हुआ. दोपहर में जेसीबी मशीन ने जैसे ही झोपड़पट्टी हटाना शुरू किया लोगों ने शोर मचाना और रोना शुरू कर दिया. खासतौर पर महिलाएं और बच्चे यहां बुरी तरह से रो रहे थे. इस बीच लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा और सब्र जवाब देने लगा. यहां जमकर पथराव होने लगा. इस दौरान जेसीबी मशीन का शीशा टूट गया और लोग हावी होने लगे. इसके बाद में दस्ता कुछ देर के लिए पीछे हटा और फिर पीएसी बल आगे बढ़ा. लोगों को घरों में जाकर सख्त कार्रवाई की गई और उनको समझाया भी गया. बता दें कि अकबरनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस की टीम करीब ढाई सौ अवैध निर्माणों को गिराएगी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हम अदालत के आदेश के मुताबिक काम कर रहे हैं, जो लोग न्यायालय की शरण में नहीं गए थे, उनके अवैध निर्माण तोड़े जाने हैं. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें ; अकबरनगर में फिर गरजा बुल्डोजर, 277 मकान किए जाएंगे ध्वस्त

यह भी पढ़ें ; अकबरनगर में आज चलेगा बुलडोजर, कई रास्तों पर सुबह से ही रूट डायवर्जन, इन रास्तों से होकर नहीं गुजर सकेंगे वाहन

Last Updated : Feb 27, 2024, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.