ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय समारोह में 53 दिव्यांगजन हुए सम्मानित, डिप्टी सीएम बोले- कई योजनाओं से सरकार दे रही है संबल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 10:52 PM IST

जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के 53 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से संबल प्रदान कर रही है.

53 दिव्यांगजन हुए सम्मानित
53 दिव्यांगजन हुए सम्मानित

राज्य स्तरीय समारोह में 53 दिव्यांगजन हुए सम्मानित.

जयपुर. ओटीएस में राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने 53 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया. इस अवसर पर एनजीओ पोर्टल को भी लॉन्च किया गया.

2047 तक भारत विकसित बने : कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से संबल प्रदान कर रही है. देश में कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण पीछे रह गया तो उसको आगे लाने के लिए विशेष कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की सोच है कि 2047 तक भारत विकसित बने.

53 दिव्यांगजनों को सम्मान : इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि विशेष काम करने पर 53 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्व में प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सरकार की ओर से उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया जाता है. दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से कई कार्य किया जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-निर्धन और दिव्यांगों का निशुल्क सामुहिक विवाह, धूमधाम से शहर में निकली बिंदोली

उन्होंने कहा कि विशेष योग्य जन की सेवाओं का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम किए जा रहे हैं. विशेष योग्यजनों के स्वास्थ्य शिक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. वर्तमान में 6 लाख से ज्यादा विशेष योग्यजन व्यक्ति पेंशन योजना से लाभांवित हो रहे हैं. दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्व रोजगार के अंतर्गत ऋण भी प्रदान किया जा रहा है. दिव्यांगजनों की गतिशीलता को बढ़ाने के लिए उन्हें कृत्रिम अंग उपकरण के साथ ट्राईसाईकिल भी वितरित किए जा रहे हैं.

अविनाश गहलोत ने कहा कि जयपुर शहर के सरकारी भवनों को दिव्यांग जनों के लिए अनुकूल बनाया गया है. जिसमें रैंप, रेलिंग, लिफ्ट, दिसंबर्ली फ्रेंकली टॉयलेट, आरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाएं भी दिव्यांगजनों के लिए काम कर रही हैं. समय-समय पर दिव्यांगजनों के लिए सरकार नए-नए कार्यक्रम आयोजित करती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिव्यांगजनों के लिए पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.