ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की चिट्‌ठी पर बोली सैलजा- ये पार्टी का अंदरूनी मामला, हम अपने स्तर पर निपटेंगे

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 9:04 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 9:13 PM IST

Congress Sandesh Yatra Srk Group: रविवार को एसआरके ग्रुप (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी) की संदेश यात्रा चरखी दादरी में रही. इस दौरान किरण चौधरी ने एसआरके वर्सेस हुड्डा गुट पर कहा कि उन्होंने कभी गुटबाजी नहीं की और ना ही विश्वास रखते हैं.

srk-group-congress-sandesh-yatra-in-charkhi-dadri-kumari-selja-surajewala-kiran-chaudhary
एसआरके ग्रुप की संदेश यात्रा चरखी दादरी पहुंची

संदेश यात्रा चरखी दादरी पहुंची

चरखी दादरी: एसआरके ग्रुप (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी) की संदेश यात्रा चरखी दादरी पहुंची. इस यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और पार्टी नेताओं ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन मांगा. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में सीएम का चेहरा हाईकमान तय करता है, किसी नेता के पक्ष में नारेबाजी करने से सीएम नहीं बनता.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का चेहरा पहले तय नहीं होता बल्कि सत्ता में आने पर हाईकमान ही सीएम का फैसला करेगा. पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया की चिट्‌ठी पर सैलजा ने कहा कि ये पार्टी का अंदरूनी मामला है और इससे हम अपने स्तर पर निपटेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में हाथ बंटाने के लिए ही वो हरियाणा में जनसंदेश यात्रा निकाल रहे हैं. अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने पर सैलजा ने कहा कि ये उनका निजी फैसला है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी में क्या चल रहा है. सबको पता है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर ईडी कार्रवाई को लेकर सैलजा ने कहा कि बीजेपी देश में ईडी का दुरुपयोग कर रही है. वहीं सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि हाईकमान जहां से टिकट देगा, वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इस दौरान किरण चौधरी ने एसआरके वर्सेस हुड्डा गुट पर कहा कि उन्होंने कभी गुटबाजी नहीं की और ना ही विश्वास रखते हैं.

सैलजा, रणदीप व किरण की जोड़ी ने लोगों का जगाने का बीड़ा उठाया है. किरण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें हरियाणा का सीएम बनने की टीस नहीं बल्कि बिना लोभ लालच के जनहित में सेवा करना ही ध्येय है. किस्मत में जो लिखा है, उसे कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि हम अपना काम धरातल पर कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के नोटिस पर किरण चौधरी ने कहा कि हम किस बात का नोटिस दें.

उन्होंने कहा कि हम पार्टी की गतिविधियों के खिलाफ नहीं, बल्कि पार्टी नेता राहुल गांधी का संदेश लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. कांग्रेस पिछली बार हरियाणा की सभी 10 सीटें हारी, इस बार जीत के लिए मैदान में उतरे हैं. किरण चौधरी ने कहा कि उनकी यात्रा को पूरे हरियाणा में लोगों का समर्थन मिल रहा है और ये बदलाव का आगाज है. वहीं पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा को अपनी जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि का क्षेत्र बताया. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जीत के लिए वो मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें- हिसार से SRK गुट की कांग्रेस संदेश यात्रा की शुरुआत, बाबरिया की चेतावनी के बाद सुरजेवाला ने बनाई दूरी

ये भी पढ़ें- सीएम बनने को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं भूपेंद्र हुड्डा, बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का करारा वार

Last Updated : Jan 21, 2024, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.